You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
बिजनौर में तीन हत्याओं के बाद तनाव
- Author, दिलनवाज़ पाशा
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में तीन युवकों की हत्या के बाद तनाव पैदा हो गया है.
उत्तर प्रदेश पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक क़ानून व्यवस्था दलजीत चौधरी ने बीबीसी को बताया, "गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हुई है ,जबकि कुछ लोग घायल हैं. हम सभी एहतियात बरत रहे हैं."
स्थानीय पत्रकारों के मुताबिक़ घटना बिजनौर से क़रीब चार किलोमीटर दूर पेदा गांव की है जहां शुक्रवार सुबह स्कूल जा रही लड़कियों के साथ कथित तौर पर छेड़खानी की गई.
इसके बाद लड़कियों ने घर आकर परिजनों से इसकी शिकायत की.
पुलिस के मुताबिक़ गांव में सुबह इस मुद्दे को लेकर दोनों पक्षों में झड़प हुई थी.
स्थानीय लोगों का कहना है कि तीन पुलिसकर्मी मौक़े पर पहुँचे भी थे लेकिन वो हालात पर काबू नहीं कर सके और बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी.
बिजनौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बीबीसी से बातचीत में घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि ये मामला सांप्रदायिक नहीं है.
उन्होंने कहा "गोली चलने के बाद पुलिस ने गांव से कुछ लोगों को हिरासत में लिया है."
बरेली ज़ोन के आई जी विजय मीणा ने बीबीसी से कहा कि लापरवाही में एक दरोगा और दो सिपाही को निलंबित किया गया है.
बिजनौर के स्थानीय लोगों का कहना है कि मामला गरम ज़रुर है लेकिन स्थित सामान्य है.
एडीजी दलजीत चौधरी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सात कंपनी पीएसी और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं.