शिवपाल यादव ने दो अहम पदों से इस्तीफ़ा दिया

इमेज स्रोत, Shivpal facebook
मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल यादव ने अखिलेश मंत्रिमंडल राज्य इकाई अध्यक्ष के पद से त्यागपत्र दे दिया है.
बृहस्पतिवार सुबह समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा था कि पार्टी नेतृत्व ने अखिलेश को पार्टी अध्यक्ष पद से हटाकर ग़लती की है.
रामगोपाल यादव का ये भी कहना था कि कुछ गलतफहमियों के कारण मतभेद और बढ़ गए हैं. उन्होंने ये कहा कि यदि मुलायम मांग लेते तो मुख्यमंत्री इस्तीफ़ा दे ही देते.
मुलायम सिंह ने शिवपाल को पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई का अध्यक्ष बना दिया था. इससे पहले अखिलेश यादव पार्टी के सूबा प्रमुख थे.
अखिलेश ने इस फ़ैसले के बाद शिवपाल से मंत्री पद की ज़िम्मेदारी ले ली थी..
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








