|
बीबीसी टेक वन: चटपटी फ़िल्मी गपशप | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मनोरंजन की दुनिया से सप्ताह भर की चटपटी ख़बरें समेटे बीबीसी हिंदी एफ़एम का विशेष कार्यक्रम 'बीबीसी टेक वन'. बीबीसी टेक वन की पूजा तिवारी इस अंक में बताएँगी भारत में इस सप्ताह रिलीज़ हो रही फ़िल्म के बारे में और उनके साथ होंगे बीबीसी हिंदी के फ़िल्म क्रिटिक सुभाष के झा. सुभाष के झा के साथ आप जान पाएँगे पिछले सप्ताह रिलीज़ हुई फ़िल्मों की बॉक्स आफ़िस रिपोर्ट भी. इस हफ्ते सिनेमा हाल्स में पहुँच रही है यशराज बैनर की आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्देशित बीबीसी टेक वन में एक ख़ास बातचीत में शाहरुख़ ख़ान ने बताया कि इस कहानी के माध्यम से वो ये दर्शाने की कोशिश कर रहे हैं कि आम आदमी बहुत ख़ास होता है. उन्होंने कहा कि ये फ़िल्म उनके दिल के बहुत क़रीब है और फ़िल्म में 'सूरी' का किरदार निभाने में उन्हें बेहद मज़ा आया. फ़िल्म क्रिटिक सुभाष झा का मानना है कि ये फ़िल्म लोगों को ज़रुर पसंद आएगी. टिंसल टॉक में बात फ़िल्म 'चांदनी चौक टू चाइना' के म्यूज़िक लौंच की. एक्टर अक्षय कुमार ने बताया कि ये एक एसे हलवाइ की कहानी है जो चाइना पहुँच जाता है क्योंकि ग़लती से उसे एक 'कुंग्फू एक्सपर्ट' समझ लिया जाता है. एक्ट्रैस दीपिका पाडुकोण ने कहा कि इस फ़िल्म के लिये उन्होंने चाइनीज़ भाषा भी सीखी और फ़िल्म में बोली भी है. इसी हफ्ते शुरु हुआ 'पांचवा दुबई इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल' जिसमें दिखाइ जाने वाली एकमात्र हिंदी फ़िल्म है सुधीर मिश्रा निर्देशित 'तेरा क्या होगा जौनी'. फ़िल्म में एक अहम रोल कर रहे एक्टर नील नितिन मुकेश ने बीबीसी को बताया कि ये कॉफ़ी बेचने वाले एक एसे लड़के की कहानी है जो दुबई जाने के ख्वाब देखता है. टेलीविज़िन पर इसी हफ्ते से शुरु हो रहा है एक शो 'ओय इट्स फ्राइडे' जिसे होस्ट कर रहे हैं निर्देशक और एक्टर फ़रहान अख़्तर. इस शो के पहले मेहमान हैं ऋतिक रौशन.
बीबीसी टेक वन में इस बार हमने मनाया दिलीप कुमार साहब का जन्मदिन जो 11 दिसंबर को पूरे 86 वर्ष के हो गये हैं. इस मौके पर बीबीसी को तीस वर्ष पहले दिए एक साक्षात्कार के कुछ अंश भी सुनाए बीबीसी टेक वन में. |
इससे जुड़ी ख़बरें ज़िंदगी फिर भी चलती रहती है....01 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस बीबीसी टेक वन: चटपटी फ़िल्मी गपशप04 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'अल्लाह और मुल्ला का इस्लाम'06 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस एक मुलाक़ात श्याम बेनेगल के साथ07 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस कवि प्रदीप: सिनेमा से आम जन तक पहुँचे10 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||