BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 09 सितंबर, 2008 को 12:43 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बुकर शॉर्टलिस्ट में दो भारतीय
अरविंद अदिगा और स्टीव टोल्टज़
अरविंद को पहली ही किताब के लिए शार्टलिस्ट किया गया है
बुकर पुरस्कारों की शॉर्टलिस्ट में दो भारतीय लेखक अरविंद अदिगा और अमिताभ घोष शामिल हैं जबकि भारतीय मूल के ही सर सलमान रुश्दी को इस सूची में स्थान नहीं मिल पाया है.

अरविंद अदिगा को उनकी पहली ही किताब द व्हाइट टाइगर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है जबकि स्टीव टॉल्ज़ भी ऐसे लेखक हैं जिन्हें पहली ही किताब के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है.

सूची में एकमात्र महिला लिंडा ग्रांट हैं. इसके अलावा फिलिप हेनशर और सेबास्टियन बैरी भी सूची में शामिल हैं.

बुकर समिति के जज ने अंतिम छह किताबों की सूची को 'पढ़ने के लिए बेहतरीन' किताब क़रार दिया है और कहा है कि ये किताबें 'कल्पना और लेखन का अद्भुत नमूना हैं.'

वो कहते हैं, "ये किताबें हर स्तर पर महत्वाकांक्षी हैं."

पहली बार इन किताबों के कुछ हिस्से मोबाइल पर भी डाउनलोड किए जा सकेंगे.

इस बार की सूची में दो भारतीय, दो ब्रितानी, एक आयरिश और एक ऑस्ट्रेलियाई लेखक हैं. भारत के अरविंद अदिगा मात्र 34 साल के हैं और इस सूची में शामिल लेखकों में सबसे कम उम्र के हैं.

हेनशर और ग्रांट को 2002 में भी नामित किया गया था लेकिन उन्हें पुरस्कार नहीं मिल सका.

सर सलमान रुश्दी को उनकी पुस्तक द एनचान्ट्रेस ऑफ़ फ्लोरेंस के लिए लॉंगलिस्ट में रखा गया था लेकिन शॉर्टलिस्ट में उनका नाम नहीं आ पाया.

वैसे रुश्दी इससे पहले 1981 में मिडनाइट चिल्ड्रेन के लिए बुकर जीत चुके हैं जबकि बुकर की 40 वीं वर्षगांठ पर उन्हें बुकर ऑफ बुकर्स भी मिला है.

इस बार बुकर पुरस्कार के विजेता को लंदन में 14 अक्तूबर को 50 हज़ार पाउंड का पुरस्कार दिया जाएगा.

महिला लेखक किरण देसाईमाँ को बेटी पर गर्व
बुकर पुरस्कार विजेता किरण की माँ अनिता देसाई को बेटी पर गर्व है.
अनीता देसाईअनीता देसाई से बात
अनीता देसाई का कहना है कि उनकी बेटी किरण का साहित्य उनसे अलग है.
सलमान रुश्दीसर्वश्रेष्ठ बुकर विजेता..
सर्वश्रेष्ठ बुकर विजेताओं की दौड़ में सलमान रुश्दी आगे चल रहे हैं.
रश्दीबेस्ट ऑफ बुकर
सलमान रश्दी को 'बेस्ट ऑफ बुकर' पुरस्कार के लिए चुना गया है.
सलमान रुश्दीबुकर की दौड़ शुरु
बुकर की लॉन्ग लिस्ट में 13 में से चार लेखक दक्षिण एशियाई मूल के हैं.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>