|
हीथ लेजर को लोगों ने दी अंतिम विदाई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हॉलीवुड अभिनेता हीथ लेजर को अंतिम विदाई देने के लिए सैकड़ों लोग ऑस्ट्रेलिया के शहर पर्थ में जमा हुए. इसके बाद उन्हें दफ़ना दिया गया. इस दौरान केवल उनके परिवार के लोग मौजूद थे. अंतिम संस्कार से पहले हीथ लेजर के पिता किम लेजर ने मीडिया से अपील की उनके परिवार को दुख की इस घड़ी में अकेला छोड़ दिया जाए. कीथ लेजर का कहना था, ये बड़ा दुखद समय है और इस मुश्किल समय से जूझना बड़ा कठिन लग रहा है. अंतिम संस्कार में केवल परिवार के दस लोग रहेंगे.दुनिया भर से जो लोगों ने भावनात्मक समर्थन दिया है हम उसका सम्मान करते हैं और शुक्रिया अदा करते हैं. स्मृति आयोजन
हीथ लेजर की याद में हुए विशेष स्मृति आयोजन में अभिनेत्री केट ब्लैंशेट, लेजर की पूर्व मंगेतर मिशेल विलियम्स और पूर्व गर्लफ़्रैंड जेमा वार्ड शामिल हुईं. 28 वर्षीय हीथ लेजर की इस साल जनवरी में मौत हो गई थी. हीथ को मैनहट्टन स्थित उनके फ़्लैट में अचेत अवस्था में पाया गया था और बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. ज़मीन पर पड़े उनके शव के पास दवाइयों की बहुत-सी गोलियां पाई गई थीं. पुलिस ने इस बात की जाँच शुरु की कहीं उनकी मौत ज़रूरत से ज़्यादा दवा लेने की वजह से तो नहीं हुई. अब बुधवार को जाँचकर्ता ने बताया है हीथ लेजर की मौत छह अलग-अलग दवाओँ के असर के कारण हुई. ब्रोकबैक माउंटेन फ़िल्म में समलैंगिक चरवाहे की भूमिका के लिए उन्हें दो साल पहले ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था. हीथ कुछ समय के लिए अभिनेत्री मिशेल विलियम्स के साथ रहते थे लेकिन दोनों पिछले साल अलग हो गए थे. उनके दो वर्षीय एक बेटी भी है. मिशेल विलियम्स ने 'ब्रोकबैक माउंटेन' फ़िल्म में उनकी पत्नी की भूमिका भी निभाई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें अभिनेता हीथ लेजर की अमरीका में मौत23 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'ब्रोकबैक माउंटेन' सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म घोषित17 जनवरी, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस क्रैश सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म, ली सर्वश्रेष्ठ निर्देशक06 मार्च, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||