|
आमिर और उनके भाई के बीच विवाद | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई की बांद्रा अदालत के फ़ैसले के बाद आमिर ख़ान ने अपने भाई फ़ैसल ख़ान की देखभाल की ज़िम्मेदारी अपने पिता ताहिर हुसैन को सौंप दी है. अदालत के निर्णय के बाद उन्होंने कहा है कि वो फ़ैसल की मदद के लिए हमेशा तैयार हैं. इससे पहले फ़ैसल ने अपने भाई आमिर पर बुरे बर्ताव और जबरदस्ती क़ैद कर रखने का आरोप लगाया था. आमिर ने बांद्रा के मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के सामने एक अर्जी दायर कर अनुरोध किया था कि उनके भाई फ़ैसल खान की देखभाल का जिम्मा उन्हें सौंपा जाए जबकि उनके पिता ताहिर हुसैन और खुद फ़ैसल ख़ान ने इसे चुनौती दी थी. अदालत के इस निर्णय के बाद आमिर ने प्रेस को जारी किए अपने एक बयान में कहा है कि पिछले ढाई वर्षों से मैं अपने भाई फ़ैसल खान का इलाज अपनी क्षमता के अनुसार प्रतिष्ठित डाक्टरों की देखरेख में करवा रहा हूं. मैं चाहता हूं कि वो जल्द से जल्द ठीक हो जाए, मुझे उसकी चिंता है. आमिर का कहना था, '' जेजे अस्पताल के मनोचिकित्सा विभाग के प्रमुख का कहना है कि वो बीमार है और उसकी देखभाल किसी ज़िम्मेदार पारिवारिक सदस्य द्वारा की जानी चाहिए.'' बयान में कहा गया है, '' मैंने माननीय अदालत से भी ये ही निवेदन किया था कि मैं अपनी मां और बहनों की मदद से फ़ैसल की देखभाल करुँगा लेकिन कोर्ट ने ये अधिकार मेरे पिता को दिया है, मैं कोर्ट के इस निर्णय का पूरी तरह से सम्मान करता हूँ.'' विवाद आमिर ख़ान का ये पारिवारिक विवाद उस समय शुरू हुआ जब उनके भाई फ़ैसल खान ने उन पर जबरदस्ती क़ैद करके रखने और मानसिक यातना देने का आरोप लगाया था. दूसरी तरफ आमिर, उनकी मां और बहनों का कहना है कि फ़ैसल ख़ान मानसिक बीमारी से पीड़ित हैं और उन्हें इलाज और देखभाल की ज़रूरत है. वहीं दूसरी ओर आमिर के पिता ताहिर हुसैन का कहना है कि फ़ैसल की दिमागी हालत पूरी तरह से ठीक है. बाद में आमिर ने मुंबई की बांद्रा कोर्ट में अर्जी दायर करके अनुरोध किया था कि उनके पिता की माली हालत ऐसी नहीं है जिससे वो फ़ैसल की देखभाल का जिम्मा उठा सकें लिहाज़ा उन्हें ये जिम्मा सौंपा जाए. फ़ैसल ख़ान ने भी फ़िल्मी दुनिया में अपनी किस्मत आजमाई थी. उन्होंने कुछ फ़िल्मों में काम भी किया लेकिन नाकामयाब रहे. | इससे जुड़ी ख़बरें लगान ने लगाया एक और 'छक्का'27 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस अदालत ने कहा, आमिर की नहीं 'कजरी'04 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'कजरी' पर आमिर ख़ान को नोटिस25 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस रंग दे बसंती हुई ऑस्कर से बाहर17 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस आमिर को एक 'नटखट लड़के' की तलाश01 जुलाई, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'आमिर ख़ान या फ़ना से बड़ा है मुद्दा'04 जून, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस आमिर ख़ान के पक्ष में उतरा बॉलीवुड29 मई, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||