BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 22 मई, 2007 को 15:46 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'परवीन-नमकीन' तीखा निकला
अबरारुल हक़
अबरारुल हक़ पाकिस्तान में काफ़ी लोकप्रिय गायक हैं
पाकिस्तान के मशहूर गायक अबरारुल हक़ अपने ख़ास अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं लेकिन उन्हें कुछ अलग तरह का एक गाना शायद महंगा पड़ता नज़र आ रहा है और वो गाना है - परवीन तू है बड़ी नमकीन.

लाहौह विश्वविद्यालय की एक छात्रा परवीन ने अदालत का दरवाज़ा खटखटाया है कि इस गाने में उनका नाम आता है जो कि उनके लिए बड़ी शर्मिंदगी की बात बन गई है.

परवीन का कहना है कि यह गाना उनकी और उनके परिवार की भावनाओं को चोट पहुँचाता है और अदालत ने परवीन की इस फ़रियाद पर अबरारुल हक़ की पेशी के आदेश भी दे डाले.

परवीन ने पाकिस्तान के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश राणा भगवानदास को लिखकर यह शिकायत की थी कि अबरारुल हक़ के गाने से उन्हें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है.

समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार राणा भगवान दास ने कहा है, "यह बहुत नाज़ुक मामला है और पाकिस्तानी समाज में इस तरह की चीज़ों की इजाज़त नहीं दी जा सकती. किसी को भी अन्य लोगों की भावनाओं को ठेस पहुँचाने की अनुमति नहीं दी जा सकती. "

यह गाना हाल ही में रिलीज़ हुआ है और पाकिस्तान में ख़ासा लोकप्रिय भी हुआ है. अक्सर आम बाज़ारों में इस ख़ूब बजते देखा जाता है.

लेकिन अबरारुल हक़ का कहना है कि उस गाने में परवीन नाम का इस्तेमाल नहीं हुआ है बल्कि असल में वो नाम है परमीन जोकि पाकिस्तान में आमतौर पर किसी का नाम नहीं होता है.

अबरारुल हक़ का कहना था, "यह एक ग़लतफ़हमी का मामला है, आम लोगों ने इस गीत को कुछ ग़लत समझा है... इसमें मेरी कोई ग़लती नहीं है."

हक़ के वकीलों का कहना है कि जिस गाने के लिए कॉपीराइट जारी किया गया है उसमें परमीन शब्द का ही इस्तेमाल हुआ है. वकीलों के अनुसार कॉपीराइट उन्हीं मामलों में दिया जाता है जिनमें कुछ भी ग़ैरक़ानूनी नहीं पाया जाता है.

पाकिस्तान में परवीन बहुत जाना-पहचाना नाम है और ऐसी ख़बरें मिली हैं कि इस गाने में इस्तेमाल हुए नाम की वजह से परवीन नाम की बहुत सी लड़कियों को छेड़छाड़ का सामना करना पड़ा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
ये हम नहीं... एक तस्वीर
14 अप्रैल, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
वो भी क्या दिन थे......
03 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'आहिस्ता-आहिस्ता मिट जाएँगी दूरियाँ'
08 जुलाई, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
पाकिस्तान में दा विंची कोड पर रोक
04 जून, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>