|
फ़ना के लिए भट्ट की याचिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
निर्माता निर्देशक महेश भट्ट ने सुप्रीम कोर्ट से गुजरात में फ़ना फ़िल्म के प्रदर्शन के लिए सुरक्षा मुहैया करवाने के लिए निर्देश देने का अनुरोध किया है. अपनी याचिका में भट्ट ने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया है कि वो पुलिस महानिदेशक को निर्देश दें कि वो फ़िल्म के शांतिपूर्ण प्रदर्शन की व्यवस्था करवाएँ. दरअसल गुजरात में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस दोनों इस फ़िल्म का इसलिए विरोध कर रहे हैं क्योंकि इसमें मुख्य भूमिका आमिर ख़ान ने निभाई है. याचिका न्यायमूर्ति अरिजीत पसायत और न्यायमूर्ति सीके ठक्कर के अवकाश पीठ में पेश की गई. पीठ ने कहा है कि वो यथासमय इस याचिका पर सुनवाई करेगा. उल्लेखनीय है कि देश भर में चल रही यशराज फ़िल्म्स की फ़िल्म फ़ना गुजरात में प्रदर्शित नहीं हो सकी है. विरोध सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस दोनों का आरोप है कि नर्मदा बचाओ आंदोलन के दिल्ली में चल रहे धरने में जाकर आमिर ख़ान ने नर्मदा पर बन रहे सरदार सरोवर बाँध का विरोध किया था. कथित तौर पर सिनेमाघरों के संचालकों ने भी इसी आधार पर फ़िल्म को प्रदर्शित करने से इंकार कर दिया है. हालांकि आमिर ख़ान का कहना है कि वो बाँध बनाए जाने के ख़िलाफ़ नहीं हैं और धरने में शामिल होकर वे विस्थापितों के पुनर्वास की माँग का समर्थन कर रहे थे. आमिर ख़ान के कथित बयान को आधार बनाकर राजनीतिक दल कह रहे हैं कि गुजरात की जनता ही फ़िल्म को नहीं देखना चाहती. भाजपा नेताओं ने कहा था कि आमिर ख़ान को अपने बयानों के लिए माफ़ी माँगनी चाहिए. हालांकि आमिर ख़ान ने माफ़ी माँगने से इंकार करते हुए कहा था कि वो अपने बयान पर क़ायम हैं. उन्होंने कहा था, "मेरे माफ़ी माँगने से उन लोगों को निराशा होगी जिन्होंने बाँध के कारण अपना घर, अपनी ज़मीन गँवा दी है. मैं पीछे नहीं हट सकता." जब आमिर ख़ान मेधा पाटकर के धरने का समर्थन करने पहुँचे थे तो गुजरात में कई सिनेमाघरों में चल रही उनकी फ़िल्म 'रंग दे बसंती' का विरोध शुरु कर दिया था और कई सिनेमाघरों में तोड़फोड़ की थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें आमिर ख़ान के पक्ष में उतरा बॉलीवुड29 मई, 2006 | मनोरंजन विरोध के बीच 'फ़ना' और 'विंची कोड' रिलीज़26 मई, 2006 | मनोरंजन आमिर ने माफ़ी माँगने से इनकार किया25 मई, 2006 | मनोरंजन 'ब्लैक', 'इक़बाल' और अब 'फ़ना'22 मई, 2006 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||