|
जब नल से बह निकली बीयर... | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यदि आप मदिरा सेवन करते हों और आपके साथ ऐसा हो कि रसोई में नल खोलें और पीने की जगह नल से निकले बीयर, तो आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी? आप कहेंगे कि सपने क्यों दिखा रहे हैं. जी नहीं, पश्चिमी नॉर्वे में एक महिला के साथ बिलकुल ऐसा ही हुआ. उन्होंने अपनी रसोई में पानी निकालने के लिए नल खोला और बहने लगी बीयर, और वो भी ऐसी कि जैसे न ख़त्म होने वाली सप्लाई हो. हाल्दिस गंदरसेन का कहना है कि उन्होंने समझा कि वे 'स्वर्ग' में पहुँच गई हैं. उनका कहना है, "मैं कुछ चाकू और फ़ोर्क धोना चाहती थी लेकिन जब नल खोला तो बीयर बहनी शुरु हो गई. हमने सोचा कि हम स्वर्ग में पहुँच गए हैं. लेकिन बीयर फ़्लैट थी और उसका स्वाद भी कुछ अजीब था." उधर उनकी इमारत में दो मंज़िल नीचे कुछ और ही हो रहा था. वहाँ स्थित एक बार में जब कर्मचारियों ने बीयर निकालने के लिए बीयर का नल खोला तो उसमें से पानी निकलना शुरु हो गया. तब उन कर्मचारियों को अहसास हुआ कि बीयर की नई बैरल ग़लती से हाल्दिस गंदरसेन के पानी की सप्लाई से जुड़ गई है और फिर ये ग़लती सुधारी गई. नॉर्वे में सरकार ही मदिरा की बिक्री करती है और बीयर काफ़ी महँगी है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'महिलाएँ शराब पेश कर सकती हैं'13 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस बिलिमोरिया को लंदन चेंबर का पुरस्कार 08 नवंबर, 2003 | कारोबार बीयर और लॉटरी का नशा25 अप्रैल, 2003 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||