|
फ्रांसीसी फिल्म से हिंदू नाराज़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक फ्रांसीसी हास्य फिल्म में हिंदू देवता शिव के चित्र के फाड़े जाने की ब्रिटेन के एक हिंदू संगठन ने कड़ी आलोचना की है. हिंदू फोरम ऑफ ब्रिटेन के रमेश कालीदई ने कहा है कि फ्रांसीसी हास्य फिल्म 'ले भों 3:अमी पुह ला वी' में हिंदू देवता शिव का घोर अपमान किया गया है. रमेश कालीदई ने कहा,"जिस तरह इस फ्रांसीसी फिल्म में हिंदू धर्म का मज़ाक बनाया गया है उससे एक दूसरे की संस्कृति को समझने में अड़चनें ही पैदा होतीं हैं". फ़िल्म के वितरक वार्नर ब्रदर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया के लिए उपलब्ध नहीं थे. इस फ़िल्म ने अपने शुरुआती सप्ताहांत में भारी टिकट बिक्री कर एक रिकॉर्ड बनाया है. ‘ले भों’ फिल्मों की श्रृंखला ब्रिटेन की हास्य फिल्मों की ‘कैरी ऑन’ श्रृंखला की तर्ज़ पर है. इससे पहले पिछले दिनों ग्रीस के उस विज्ञापन की भी आलोचना हुई है जिसमें हिंदू देवी दुर्गा को राजधानी एथेंस के एक बार के भीतर और बाहर दिखाया गया था. चित्र में देवी दुर्गा के हाथों में मदिरा की बोतलें दिखाई गई थीं लेकिन हिंदुओं के विरोध के बाद इसे हटा लिया गया. फ़ोरम की कार्यकर्ता संध्या पटेल ने कहा कि उन्होंने लिख कर इस पर अपना विरोध जताया क्योंकि हिंदू देवी दुर्गा को मदिरा की बोतल को पकड़े दिखाना बेहद अपमानजनक है. उन्होंने आगे कहा कि कंपनी का इन चित्रों को वापस हटा लेना यह साबित करता है कि अगर अपनी बात कही जाए तो उससे अंतर पड़ता है. |
इससे जुड़ी ख़बरें क्रिसमस टिकट पर हिंदू संगठन की नाराज़गी01 नवंबर, 2005 | मनोरंजन बिकनी में देवियों के बाद सैंडल में 'ऊँ'16 जुलाई, 2004 | पहला पन्ना विरोध के बाद बिकनी की बिक्री बंद08 जून, 2004 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||