BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 01 फ़रवरी, 2006 को 12:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
तस्वीर मामले पर अदालत जाएँगी ख़ुशबू
ख़ुश्बू
ख़ुशबू पहले भी विवादों में घिरी रही हैं
दक्षिण भारतीय अभिनेत्री ख़ुशबू ने कहा है कि वह मैक्ज़िम नाम की एक पत्रिका के ख़िलाफ़ न्यायालय जाएंगी जिसने एक तस्वीर छापी है जिसमें ख़ुशबू को केवल अधोवस्त्र पहने हुए दिखाया गया है.

ख़ुशबू ने बीबीसी को बताया कि पत्रिका में छपी यह तस्वीर झूठी है और उन्होंने पत्रिका की ओर से भेजी गई क्षमा याचना को ख़ारिज करते हुए पुलिस में इस बाबत शिकायत दर्ज करा दी है.

मैक्ज़िम पत्रिका के भारतीय संस्करण में यह तस्वीर छपी है.

इससे पहले भी ख़ुशबू पिछले वर्ष विवादों में घिर गई थीं जब उन्होंने विवाह से पहले शारीरिक संबंधों के बारे में टिप्पणी की थी.

इस शिकायत के बाद दक्षिणी चेन्नई की पुलिस के हवाले से बताया गया है कि पुलिस इस पत्रिका के ख़िलाफ़ एक मामला दर्ज करेगी और शहर में इस पत्रिका की सभी प्रतियाँ ज़ब्त कर ली जाएंगी.

 ख़ुशबू को किसी भी तरह की छति पहुँचने के लिए हम क्षमाप्रार्थी हैं. हम सम्मान देने वाले पेशे में हैं न कि किसी महिला को तकलीफ़ देने वाले हैं. यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और मैं आशा करता हूँ कि इसका शीघ्र ही हल खोज लिया जाएगा
सुनील मेहरा, संपादक-मैक्ज़िम का भारतीय संस्करण

अभिनेत्री का आरोप है कि मैक्ज़िम पत्रिका के हाल ही में प्रकाशित अंक में छपी उनकी तस्वीर आपत्तिजनक है.

एक पूरे पन्ने में प्रकाशित इस तस्वीर में ख़ुशबू को काले रंग का अधोवस्त्र पहने हुए दिखाया गया है.

ख़ुशबू ने कहा, "महिलाओं को एक वस्तु समझना और उनका शोषण करना किसी भी तरह से उचित नहीं हैं. मैं अपने मामले में न्यायालय के बाहर किसी भी तरह का समझौता नहीं करूँगी."

दुर्भाग्यपूर्ण

उधर मैक्ज़िम पत्रिका के भारतीय संस्करण के संपादक, सुनील मेहरा ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि ख़ुशबू इस मामले को आगे नहीं ले जाएंगी.

मैक्ज़िम पत्रिका
पत्रिका ने ख़ुशबू से इस बारे में माफ़ी मांगी है.

उन्होंने कहा, "ख़ुशबू को किसी भी तरह की छति पहुँचने के लिए हम क्षमाप्रार्थी हैं. हम सम्मान देने वाले पेशे में हैं न कि किसी महिला को तकलीफ़ देने वाले हैं. यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और मैं आशा करता हूँ कि इसका शीघ्र ही हल खोज लिया जाएगा."

विवाद

ख़ुशबू ने कुछ महीने पहले एक साक्षात्कार में कहा था कि किसी भी पढ़े-लिखे आदमी को यह अपेक्षा नहीं रखनी चाहिए कि उसकी होने वाली पत्नी का कौमार्य भंग न हुआ हो.

इस पर, ख़ुद भी एक अभिनेत्री रहीं तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने कहा था कि ऐसा कहना ग़लत है और यह तमिल संस्कृति के विरुद्ध है.

36 वर्षीय ख़ुशबू दक्षिण भारत की सर्वाधिक चर्चित अभिनेत्रियों में हैं और उनके प्रशंसकों ने उनके मंदिर तक बना रखे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
छोड़कर शरम, देह पर मचली कलम
23 दिसंबर, 2004 | मनोरंजन
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>