|
तस्वीर मामले पर अदालत जाएँगी ख़ुशबू | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण भारतीय अभिनेत्री ख़ुशबू ने कहा है कि वह मैक्ज़िम नाम की एक पत्रिका के ख़िलाफ़ न्यायालय जाएंगी जिसने एक तस्वीर छापी है जिसमें ख़ुशबू को केवल अधोवस्त्र पहने हुए दिखाया गया है. ख़ुशबू ने बीबीसी को बताया कि पत्रिका में छपी यह तस्वीर झूठी है और उन्होंने पत्रिका की ओर से भेजी गई क्षमा याचना को ख़ारिज करते हुए पुलिस में इस बाबत शिकायत दर्ज करा दी है. मैक्ज़िम पत्रिका के भारतीय संस्करण में यह तस्वीर छपी है. इससे पहले भी ख़ुशबू पिछले वर्ष विवादों में घिर गई थीं जब उन्होंने विवाह से पहले शारीरिक संबंधों के बारे में टिप्पणी की थी. इस शिकायत के बाद दक्षिणी चेन्नई की पुलिस के हवाले से बताया गया है कि पुलिस इस पत्रिका के ख़िलाफ़ एक मामला दर्ज करेगी और शहर में इस पत्रिका की सभी प्रतियाँ ज़ब्त कर ली जाएंगी. अभिनेत्री का आरोप है कि मैक्ज़िम पत्रिका के हाल ही में प्रकाशित अंक में छपी उनकी तस्वीर आपत्तिजनक है. एक पूरे पन्ने में प्रकाशित इस तस्वीर में ख़ुशबू को काले रंग का अधोवस्त्र पहने हुए दिखाया गया है. ख़ुशबू ने कहा, "महिलाओं को एक वस्तु समझना और उनका शोषण करना किसी भी तरह से उचित नहीं हैं. मैं अपने मामले में न्यायालय के बाहर किसी भी तरह का समझौता नहीं करूँगी." दुर्भाग्यपूर्ण उधर मैक्ज़िम पत्रिका के भारतीय संस्करण के संपादक, सुनील मेहरा ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि ख़ुशबू इस मामले को आगे नहीं ले जाएंगी.
उन्होंने कहा, "ख़ुशबू को किसी भी तरह की छति पहुँचने के लिए हम क्षमाप्रार्थी हैं. हम सम्मान देने वाले पेशे में हैं न कि किसी महिला को तकलीफ़ देने वाले हैं. यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और मैं आशा करता हूँ कि इसका शीघ्र ही हल खोज लिया जाएगा." विवाद ख़ुशबू ने कुछ महीने पहले एक साक्षात्कार में कहा था कि किसी भी पढ़े-लिखे आदमी को यह अपेक्षा नहीं रखनी चाहिए कि उसकी होने वाली पत्नी का कौमार्य भंग न हुआ हो. इस पर, ख़ुद भी एक अभिनेत्री रहीं तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने कहा था कि ऐसा कहना ग़लत है और यह तमिल संस्कृति के विरुद्ध है. 36 वर्षीय ख़ुशबू दक्षिण भारत की सर्वाधिक चर्चित अभिनेत्रियों में हैं और उनके प्रशंसकों ने उनके मंदिर तक बना रखे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें खुशबू मामले में पुलिस से रिपोर्ट की माँग24 नवंबर, 2005 | मनोरंजन बयान ने बनाया 'देवी' से खलनायिका18 नवंबर, 2005 | मनोरंजन छोड़कर शरम, देह पर मचली कलम23 दिसंबर, 2004 | मनोरंजन महिलाओं के साथ बुरा बर्ताव आख़िर क्यों?31 मार्च, 2004 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||