|
सितारों ने याद किया 'मर्चेंट' को | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हॉलीवुड के प्रख्यात सितारों ने भारत में जन्मे फ़िल्म निर्माता इस्माईल मर्चेंट को श्रद्धांजलि दी है. ब्रितानी अभिनेता सर ऐंटनी हॉपकिंस ने मर्चेंट के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें एक महान और सच्चे अर्थों में अग्रणी भूमिका निभानेवाला व्यक्ति बताया. ऐंटनी हॉपकिंस ने मर्चेंट-आइवरी प्रोडक्शन की दो फ़िल्मों, हावर्ड्स एंड और द रिमेंस ऑफ़ द डे, में मुख्य भूमिकाएँ निभाई थीं. उन्होंने इस्माई मर्चेंट के बारे में कहा,"इस्माईल मर्चेंट में बड़ी क्षमता थी, वे एक तरह से पेड़ों पर बैठे पक्षियों को अपनी ओर खींच सकते थे और कभी-कभी वो बिना किसी बात के ही किसी से काम करवा सकते थे". ब्रितानी फ़िल्म अभिनेता राफ़ फ़िन्ज़ ने इस्माईल मर्चेंट के निधन पर दुःख जताते हुए उन्हें एक अद्वितीय व्यक्ति बताया. द इंग्लिश पेशेंट और शिंडलर्स लिस्ट जैसी नामी फ़िल्मों में काम करनेवाले राफ़ फ़िन्ज़ ने मर्चेंट-आइवरी प्रोडक्शन की नई फ़िल्म, द व्हाइट काउंटेस, में काम किया है. फ़िन्ज़ ने कहा,"मैंने हाल ही में शंघाई में इस्माईल और जेम्स आइवरी के साथ शूटिंग पूरी की, फ़िल्मों के प्रति उनकी निष्ठा का मैं पूरा कायल हूँ". ब्रिटेन के नामी फ़िल्म निर्माता लॉर्ड डेविड पुट्टनम ने इस्माईल मर्चेंट को ब्रिटेन का एक सच्चा स्वतंत्र फ़िल्म निर्माता बताया है. अंत्येष्टि मुंबई में समाचार एजेंसी मुंबई के अनुसार इस्माईल मर्चेंट के रिश्तेदारों ने बताया है कि इस्माईल मर्चेंट को उनके जन्म स्थान मुंबई में दफ़नाया जाएगा. 68 वर्षीय इस्माईल मर्चेंट का निधन 25 मई को लंदन में हुआ. लंदन स्थित उनकी कंपनी, मर्चेंट-आइवरी प्रोडक्शन, के एक प्रवक्ता ने बताया कि मर्चेंट ने लंदन के एक अस्पताल में अपने परिजनों और मित्रों के बीच अंतिम साँस लीं. उनकी मौत का कारण अभी अस्पष्ट है लेकिन उनके दफ़्तर के एक प्रवक्ता ने कहा है कि उन्हें पिछले वर्ष से ही कोई पेट की बीमारी थी. इस्माईल मर्चेंट का जन्म 1936 के दिसंबर महीने में मुंबई में हुआ था. मगल उनका अधिकतर जीवन पश्चिमी जगत में ही बीता. उन्होंने मुंबई और अमरीका में पढ़ाई की थी और न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय से एमबीए की डिग्री हासिल की. इस्माइल मर्चेंट और जेम्स आइवरी ने 1961 में एक साथ फ़िल्में बनानी शुरू कीं और मर्चेंट-आरवरी प्रोडक्शन ने लगभग 40 फ़िल्में बनाईं. उनकी फ़िल्मों को छह बार ऑस्कर पुरस्कार भी मिले. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||