BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 09 नवंबर, 2004 को 13:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'लल्लन अभी कुआँरा रहना चाहता है'

रानी मुखर्जी
रानी मुखर्जी ने हाल ही में बंटी और बबली के लिए मसूरी में शॉट दिए
‘युवा’ में हिट हुई रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन की जोड़ी अब ‘बंटी और बबलू’ में दूसरी पारी खेलने की तैयारी कर रही है.

युवा में अभिषेक के लल्लन के किरदार को काफी सराहा गया और रानी मुखर्जी के साथ उनकी जोड़ी भी काफी पसंद की गई.यहाँ तक कि ये भी चर्चा होने लगी कि दोनों ने गुपचुप शादी रचा ली है.

अभिषेक इन चर्चाओं को कोरी बकवास बताते हैं,” रानी के साथ सिल्वर स्क्रीन पर मेरी अच्छी केमेस्ट्री है और वो मेरी अच्छी दोस्त भी है.लेकिन इसका मतलब शादी तो नहीं है.लल्ल्न अभी कुँवारा रहकर काम करना चाहता है.”

बंटी और बबली की शूटिंग के लिये अभिषेक इन दिनों रानी के साथ ‘पहाड़ों की रानी’ मसूरी में हैं.यहीं पर एक संक्षिप्त बातचीत में अभिषेक कहते हैं कि युवा,धूम,नाच और अब बंटी और बबलू में लोग उन्हें बिल्कुल अलग –अलग अंदाज़ में देखेंगे.

अभिषेक बच्चन
अभिषेक इस फ़िल्म में एक अलग तरह का रोल कर रहे हैं

फ़िल्म में बंटी और बबलू के किरदार दो ऐसे चालाक लोगों के हैं जो जगह-जगह लोगों को चकमा देते हैं.

यशराज फिल्मस के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्देशक हैं युवा निर्देशक शाद अली.

साथिया के बाद ये उनकी दूसरी फिल्म है.उनके असिस्ट्टेंट देव का दावा है कि, फिल्म में सिचुएशनल कॉमेडी लोगों को हँसाएगी भी और रुलाएगी भी.

फिल्म में लोकजीवन और लोकसंगीत को भी नए ढंग से रखा गया है.

मसूरी के बाद फिल्म की शूटिंग ऋषीकेश में होगी जहाँ गंगा के तट पर फिल्म का टायटल गीत फिल्माया जाएगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>