|
'लल्लन अभी कुआँरा रहना चाहता है' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
‘युवा’ में हिट हुई रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन की जोड़ी अब ‘बंटी और बबलू’ में दूसरी पारी खेलने की तैयारी कर रही है. युवा में अभिषेक के लल्लन के किरदार को काफी सराहा गया और रानी मुखर्जी के साथ उनकी जोड़ी भी काफी पसंद की गई.यहाँ तक कि ये भी चर्चा होने लगी कि दोनों ने गुपचुप शादी रचा ली है. अभिषेक इन चर्चाओं को कोरी बकवास बताते हैं,” रानी के साथ सिल्वर स्क्रीन पर मेरी अच्छी केमेस्ट्री है और वो मेरी अच्छी दोस्त भी है.लेकिन इसका मतलब शादी तो नहीं है.लल्ल्न अभी कुँवारा रहकर काम करना चाहता है.” बंटी और बबली की शूटिंग के लिये अभिषेक इन दिनों रानी के साथ ‘पहाड़ों की रानी’ मसूरी में हैं.यहीं पर एक संक्षिप्त बातचीत में अभिषेक कहते हैं कि युवा,धूम,नाच और अब बंटी और बबलू में लोग उन्हें बिल्कुल अलग –अलग अंदाज़ में देखेंगे.
फ़िल्म में बंटी और बबलू के किरदार दो ऐसे चालाक लोगों के हैं जो जगह-जगह लोगों को चकमा देते हैं. यशराज फिल्मस के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्देशक हैं युवा निर्देशक शाद अली. साथिया के बाद ये उनकी दूसरी फिल्म है.उनके असिस्ट्टेंट देव का दावा है कि, फिल्म में सिचुएशनल कॉमेडी लोगों को हँसाएगी भी और रुलाएगी भी. फिल्म में लोकजीवन और लोकसंगीत को भी नए ढंग से रखा गया है. मसूरी के बाद फिल्म की शूटिंग ऋषीकेश में होगी जहाँ गंगा के तट पर फिल्म का टायटल गीत फिल्माया जाएगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||