| कराची में दिखाई जाएगी 'हेडा-होडा' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की बाल फ़िल्म 'हेडा-होडा' को इस साल के कराची अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव में शामिल किया जा रहा है. पाकिस्तान के कराची शहर में चौथा अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव तीन से 12 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा. फ़िल्म के निर्देशक विनोद गणात्रा ने बताया कि 'हेडा-होडा' को फ़ीचर फ़िल्मों के प्रतियोगिता खंड में रखा गया है. उन्होंने कहा कि फ़िल्म को भारत के अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव में भी भारतीय पनोरमा खंड में शामिल किया जा रहा है. यह महोत्सव गोवा में 29 नवंबर से नौ दिसंबर को आयोजित होगा. कई पुरस्कार 'हेडा-होडा' को इसी सप्ताह लंदन फ़िल्म महोत्सव के विश्व सिनेमा खंड में शामिल किया गया. इस फ़िल्म में यह दिखाया है कि कैसे कच्छ से लगने वाली भारत-पाकिस्तान सीमा जानवरों और बच्चों के लिए बेमानी है. मानव निर्मित सरहदों को वे स्वीकार नहीं करते. भारतीय बाल फ़िल्म सोसायटी की यह फ़िल्म कान और बर्लिन समेत दुनिया के कई प्रतिष्ठित फ़िल्म महोत्सवों में दिखाई जा चुकी हैं. हैदराबाद, बर्लिन और हैम्बर्ग में आयोजित फ़िल्म महोत्सवों में 'हेडा-होडा' को पुरस्कार भी मिल चुके हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||