BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 01 सितंबर, 2004 को 18:24 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मीरा की वैनिटी फ़ेयर फ़िल्म रिलीज़

वैनिटी फ़ेयर
मशहूर अभिनेत्री रीज़ विदरस्पून ने काम किया है
भारतीय मूल की मशहूर निर्देशिका मीरा नायर की नई फ़िल्म वेनिटी फ़ेयर पहली सितम्बर से अमरीका में रिलीज़ हो गई है.

मीरा नायर के निर्देशन में यह पहली मुख्यधारा की हॉलीवुड की फ़िल्म है जो सिर्फ़ अंग्रेज़ी भाषा में है जिसमें हॉलीवुड के मशहूर सितारों ने काम किया है.

फ़िल्म की मुख्य भूमिका में हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रीज़ विदरस्पून हैं जिन्होंने बेकी शार्प का किरदार निभाया है. इसके अलावा ब्रितानी अभिनेता जेम्स प्यूरेफ़ाय ने भी अहम भूमिका निभाई है.

यूँ तो यह फ़िल्म 19वीं सदी के ब्रितानी समाज के बारे में है लेकिन इसमें भारत का भी काफ़ी ज़िक्र किया गया है क्योंकि भारत उस समय ब्रिटेन के अधीन था.

इस फ़िल्म में इसी बात को दिखाया गया है कि किस तरह भारत में ब्रितानी शासन के दौरान भारतीय संपत्ति की लूट-खसोट कर अधिकारी अपने एशो आराम में ख़र्च कर रहे थे.

मशहूर लेखक विलियम ठाकरे के उपन्यास पर आधारित इस फ़िल्म में 19वीं सदी के अंग्रेज़ी समाज में व्याप्त कुरीतियों को दर्शाया गया है.

फ़िल्म की पटकथा में कई बार मुंबई का ज़िक्र आता है और राजस्थान के कुछ इलाक़ों के दृश्य भी हैं.

गाना भी

इस फ़िल्म में एक ख़ास बात यह भी है कि यह हॉलीवुड की पहली एसी फ़िल्म है जिसमें बालीवुड की तर्ज़ पर एक गाना भी शामिल किया गया है. इस गाने का निर्देशन बालीवुड की नृत्य निर्देशिका फ़राह ख़ान ने किया है.

मीरा नायर ने इस मौक़े पर कहा कि वह मशहूर भारतीय फ़िल्मकार गुरु दत्त को अपना गुरु मानती हैं, “मैंने गुरु दत्त से सीखा कि किस तरह संगीत और दृश्यों का मिश्रण किया जाता है और उसे अभिनय के साथ मिलाकर एक रुप दिया जाता है.”

मीना नायर

इस फ़िल्म में गाने के दौरान झुककर सलाम करने के दृश्य के साथ नाच करती हुई अभिनेत्री किसी भारतीय फ़िल्म का ही हिस्सा लग रही थी.

मीरा नायर कहती हैं, “इस गाने को देख कर लोगों का पैसा वसूल हो जाएगा और रीज़ का कमाल है कि उन्होने सिर्फ़ 12 मिनट में ही यह डांस सीख लिया था.”

इस फ़िल्म में मीरा नायर ने असली सेटों का इस्तेमाल किया है और सलाम बॉम्बे जैसी फ़िल्म का असर भी साफ़ देखा जा सकता है.

इस बारे में मीरा नायर कहती हैं, “मुझे उस समय बहुत अच्छा लगा जब मेरे एक भारतीय दोस्त ने कहा कि यह तो सलाम बॉम्बे जैसा सेट लग रहा है. मै ऐसी ही प्रतिक्रिया चाहती थी.”

लेकिन बजट कम होने के कारण इस फ़िल्म के लिए भारत में कम ही शूटिंग की गई.

फिर भी हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रीज़ विदरस्पून कहती हैं कि चंद दिन जब वह भारत में रहीं तो उन्हें बहुत अच्छा लगा और ख़ासकर उन्हें राजस्थान में जोधपुर बहुत पसंद आया.

बहुत मज़ा आया
 मैं तो मीरा नायर के साथ काम करने का सोचकर बहुत उत्साहित हुई क्योंकि इनकी फ़िल्में मुझे बहुत अच्छी लगी थीं और इनके साथ काम करने की तमन्ना भी थी इसलिए मुझे बहुत मज़ा भी आया.
अभिनेत्री रीज़ विदरस्पून

जब इस फ़िल्म के लिए मीरा नायर ने हॉलीवुड के मशहूर सितारों से काम करने के लिए बात की तो वह बहुत उत्साहित हुए और बिना देर किए हामी भर दी.

अभिनेत्री रीज़ विदरस्पून कहती हैं, “मैं तो मीरा नायर के साथ काम करने का सोचकर बहुत उत्साहित हुई क्योंकि इनकी फ़िल्में मुझे बहुत अच्छी लगी थीं और इनके साथ काम करने की तमन्ना भी थी इसलिए मुझे बहुत मज़ा भी आया.”

फ़ोकस फ़ीचर नामक कम्पनी के बैनर तले बनी इस फ़िल्म की पटकथा ऑस्कर विजेता जूलियान फ़ेलोस ने लिखी है.

क़रीब दो घंटे लंबी इस फ़िल्म को तेरह साल से कम उम्र के बच्चे नहीं देख सकते हैं क्योंकि इसके कुछ वयस्क दृश्य भी हैं.

इस फ़िल्म को बनाने में 25 मिलियन डॉलर का ख़र्च आया लेकिन इसे कम बजट वाली फ़िल्मों की श्रेणी में ही माना जा रहा है.

मीरा नायर ने अब तक 16 फ़िल्मों का निर्देशन किया है जिनमें सलाम बॉम्बे और मॉनसून वेडिंग जैसी चर्चित फ़िल्में शामिल हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>