|
पूजा भट्ट की फ़िल्म में दक्षिण अफ़्रीकी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण अफ़्रीकी मॉडल आइलीन हैम्मन को भारत बेहद पसंद आया और वो इसी बात पर बेहद ख़ुश हैं कि उसका नाम बॉलीवुड से जुड़ गया है. पूजा भट्ट की फ़िल्म 'रोग' में भूमिका निभा रही आइलीन हैम्मन शूटिंग के लिए मुंबई आईं हुई हैं. आइलीन को मॉडलिंग की तुलना में अभिनय ज़्यादा थकाने वाला काम लगा. समाचार एजेंसी पीटीआई से हुई बातचीत में उन्होंने कहा, "पीछे मुड़कर देखती हूँ तो लगता है कि जीवन बहुत अजीब सा है, पिछले साल तक मैं सिर्फ़ बॉलीवुड का नाम जानती थी लेकिन अब मैं बॉलीवुड का हिस्सा हूँ और सितंबर तक मेरी पहली फ़िल्म भी रिलीज़ हो जाएगी." 20 वर्ष की आइलीन की तस्वीर पूजा भट्ट ने एक पत्रिका के कवर में देखी थी और उसके बाद उन्होंने आइलिन के एजेंट के माध्यम से उन्हें फ़िल्म में काम करने के लिए अनुबंधित किया. अभिनय वे वहाँ मॉडलिंग किया करती थीं. ज़ाहिर है कि उन्हें हिंदी नहीं आती और फ़िल्म के डायलॉग उन्होंने रोमन में लिखकर याद किए लेकिन उन्हें लगता है कि वे जल्दी ही हिंदी बोलने लगेंगी. अभिनय के बारे में उनका कहना है कि रोने का अभिनय करना सबसे कठिन काम है. वे कहती हैं, "यदि मुझे रोने को जी न हो तो मैं रो ही नहीं सकती. मैं उन लोगों की तारीफ़ करती हूँ जो अभिनय करते हुए भी रो लेते हैं." उन्होंने बॉलीवुड के लोगों के सहयोगात्मक रवैये की बहुत तारीफ़ की. आइलीन ने अपने वीज़ा को लेकर हुए विवाद पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया. उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले आइलिन के वीज़ा को लेकर मुंबई पुलिस अधिकारियों ने आपत्ति की थी कि आइलीन के पास फ़िल्मों में काम करने की अनुमति नहीं है. आख़िर इस मामले को पूजा भट्ट ने दक्षिण अफ़्रीका में स्थित भारतीय दूतावास से बात करके निपटाया था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||