|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
महाराष्ट्र में सिनेमा की हड़ताल समाप्त
महाराष्ट्र में सिनेमाघर मालिक 17 अक्तूबर से चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार को समाप्त हो गई. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल से मुलाक़ात के बाद सिनेमा मालिकों के संगठन के प्रतिनिधि नेस्टर डिसूज़ा ने बताया कि अब वे मुंबई में चार रुपए और महाराष्ट्र के अन्य शहरों में तीन रुपए सेवा शुल्क ले सकेंगे. इसके अलावा पूरे राज्य में मनोरंजन कर में 10 प्रतिशत की कटौती की गई है. अब मुंबई में यह 45 प्रतिशत होगा जबकि राज्य के बाक़ी हिस्सों में ये 40 प्रतिशत होगा. अब तक मनोरंजन कर 55 प्रतिशत और राज्य के बाक़ी हिस्सों में 50 प्रतिशत था. हड़ताल के बाद इस मामले की समीक्षा के लिए उपमुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक सदस्यीय समिति गठित की गई थी. हड़ताल के कारण मुंबई के लगभग डेढ़ सौ सिनेमाघरों समेत राज्य के लगभग डेढ़ हज़ार सिनेमाघर बंद हो गए थे. संकट
इसके अलावा सिनेमा मालिक एक पर्दे वाले सिनेमाघरों को दो पर्दों वाले सिनेमाघरों में बदले जाने की अनुमति भी चाहते हैं. सिनेमाघर मालिकों का कहना है कि नए मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों के आ जाने से बड़े सिनेमाघरों के सामने संकट खड़ा हो गया है. सिनेमा मालिकों के प्रतिनिधि नेस्टर डिसूज़ा का कहना था कि उपमुख्यमंत्री ने अन्य माँगों पर एक महीने के अंदर निर्णय लेने को कहा है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||