BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 16 अक्तूबर, 2003 को 02:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
महाराष्ट्र में सिनेमाघर बेमियादी हड़ताल पर
मुंबई में एक सिनेमाघर
सिनेमाघर मालिकों का कहना है कि सरकार ने उनकी माँगों पर ध्यान नहीं दिया

महाराष्ट्र में सिनेमाघर मालिक 17 अक्तूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.

सिनेमाघर मालिक मनोरंजन कर में कमी की माँग कर रहे हैं.

इस समय मुंबई में मनोरंजन कर 55 प्रतिशत और राज्य के बाक़ी हिस्सों में 50 प्रतिशत है.

सिनेमाघर मालिक इसे घटाकर 30 प्रतिशत करने की माँग कर रहे हैं.

हड़ताल के कारण मुंबई के लगभग डेढ़ सौ सिनेमाघरों समेत राज्य के लगभग डेढ़ हज़ार सिनेमाघर बंद हो गए हैं.

सिनेमाघर मालिक एसोसिएशन के अध्यक्ष आरवी विधानी ने कहा, "हड़ताल के कारण सरकार को हर सप्ताह दो से ढाई करोड़ रुपए का घाटा होगा जबकि सिनेमाघर मालिकों को प्रतिदिन 50 से 60 लाख रुपए का नुक़सान होगा."

संकट

लगभग डेढ़ हज़ार सिनेमाघर बंद

इसके अलावा वे एक पर्दे वाले सिनेमाघरों को दो पर्दों वाले सिनेमाघरों में बदले जाने की अनुमति भी चाहते हैं.

साथ ही वे चाहते हैं कि दो पर्दों वाले इन सिनेमाघरों को वही रियायत दी जाए जो बहुत सारे पर्दों वाले सिनेमाघरों या मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों को दी जाती है.

सिनेमाघर मालिकों का कहना है कि नए मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों के आ जाने से बड़े सिनेमाघरों के सामने संकट खड़ा हो गया है.

मनोरंजन कर में कमी के साथ-साथ सिनेमाघर मालिक हर टिकट पर पाँच रुपए सर्विस चार्ज के नाम पर लेने की भी माँग कर रहे हैं.

 हड़ताल के कारण सरकार को हर सप्ताह दो से ढाई करोड़ रुपए का घाटा होगा जबकि सिनेमाघर मालिकों को प्रतिदिन 50 से 60 लाख रुपए का नुक़सान होगा

आरवी विधानी

इन मालिकों ने इस वर्ष के आरंभ में भी हड़ताल की चेतावनी दी थी मगर राज्य सरकार के आश्वासन के बाद उन्होंने अपना फ़ैसला टाल दिया था.

उनका कहना है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने 90 दिन के भीतर उनकी माँगों पर ध्यान देने का भरोसा दिलाया था.

सिनेमाघर मालिकों के अनुसार जब ये समयसीमा बीत जाने के बाद भी उनकी माँग को नज़रअंदाज़ किया गया तो उन्होंने हड़ताल करने का फ़ैसला किया.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>