बॉलीवुड को पल पल सता रहा मॉनसून

इमेज स्रोत, PR
पिछले चार दिनों से मुंबई में शुरू हुई बारिश थमने का नाम नहीं ले रही. इसके चलते ना सिर्फ़ मुंबई की आम जनता बल्कि फ़िल्मी सितारे भी परेशान हैं.
अभिनेता अर्जुन कपूर ने आज सुबह ट्वीट कर मौसम की वजह से अपनी तबियत खराब होने की जानकारी दी. अब वे अपनी आने वाली फिल्म "बाग़ी" की शूटिंग पर नहीं जा पा रहे हैं.
अर्जुन ने ट्वीट किया, "मुझे बीमार होने से नफ़रत है, बेसब्री से इंतज़ार है वापिस अपने पैरों पर खड़े होने का...आपको तब अपनी सेहत का ख़्याल आता है जब ये ख़राब हो जाती है."
और भी हैं परेशान

इमेज स्रोत, arjun kapoor
बारिश के कारण बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी रणबीर कपूर और कटरीना कैफ़ की फ़िल्म "जग्गा जासूस" की शूटिंग भी रूकी हुई है.
"जग्गा जासूस" के क्रू मेंबर ने बताया, "बारिश के चलते रणबीर और कैटरीना सही समय पर नहीं पहुंच पाए और फ़िल्म के सीक्वेंस में देरी हुई. इसमें अभिनेताओं की नहीं मौसम की गलती है."
लगातार और जमकर हो रही बारिश से रविवार को अमिताभ बच्चन के मुंबई के जुहू इलाक़े स्थित घर के बाहर शॉर्ट सर्किट हो गया और इससे लंबा ट्रैफ़िक जाम लग गया.
फिलहाल बारिश से राहत मिलने के आसार नज़र नहीं आ रहे हैं. क्योंकि मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे बारिश की चेतावनी दी है.
तो इधर मुंबई नगरपालिका ने डेंगू के फ़ैल सकने की चेतावनी भी जारी कर दी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












