'डैडी' पाकिस्तान में!

इमेज स्रोत, hoture iamges
1989 की हिट फ़िल्म 'डैडी' पर आधारित बॉलीवुड के मशहूर फ़िल्मकार महेश भट्ट का नाटक 'डैडी' अब कराची पहुंच गया है.
'डैडी' पूजा भट्ट की पहली फ़िल्म थी. भारत में इसने काफ़ी तारीफ़ बटोरी थी और सफल रही थी.

इमेज स्रोत, Pooja Bhatt official Twitter Page
कराची में होने वाले अंतराष्ट्रीय थिएटर फ़ेस्टिवल में इस नाटक का प्रीमियर होना है.
ट्वीट
पूजा भट्ट ने ट्वीट किया है कि वह और उनके पिता महेश भट्ट इस समरोह में ज़रूर जाएंगे.

इमेज स्रोत, POOJA BHATT TWITTER
नाटक में अनुपम खेर का किरदार अभिनेता इमरान ज़ाहिद निभाएंगे.
अनुपम खेर को इस फ़िल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था.
ये फ़ेस्टिवल कराची की नेशनल अकादमी ऑफ़ परफ़ॉर्मिंग आर्ट्स ने आयोजित किया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












