राजेश खन्ना के बंगले की बिक्री पर नाराज़गी

- Author, मधु पाल
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
बॉलीवुड स्टार राजेश खन्ना का बंगला 'आशीर्वाद' बिक गया है.
बताया जा रहा है कि 'आशीर्वाद' को 95 करोड़ रुपए में मुंबई के किसी उद्योगपति ने ख़रीदा है. हालांकि राजेश खन्ना की क़रीबी दोस्त रहीं अनीता आडवाणी का कहना है कि वो इस मामले पर कोर्ट जाएंगी.
एक ज़माने में राजेश खन्ना के मैनेजर रहे अश्विन ठक्कर और उनके क़रीबी दोस्त भूपेश रसीन ने बीबीसी से बातचीत में बंगला बिकने की पुष्टि की.
भूपेश ने कहा, "मैं इससे बहुत आहत हूं और मेरी तरह उनके कई फैंस भी आहत होंगे. राजेश खन्ना की मौत के बाद उनकी प्रॉपर्टी पर हक़ भले ही उनके परिवार का हो लेकिन राजेश खन्ना पर पूरे देश का अधिकार है."
बनना था संग्रहालय
भूपेश बताते हैं कि राजेश खन्ना चाहते थे कि उनकी मौत के बाद 'आशीर्वाद' को एक संग्रहालय में तब्दील कर दिया जाए.

इमेज स्रोत, bhupesh raseen
वो आगे कहते हैं, "राजेश खन्ना मोशन पिक्चर के पहले सुपरस्टार थे और उनकी आख़री निशानी को नहीं बेचना चाहिए था. अब देखिए जैसे 'आनंद भवन' मोतीलाल नेहरू और जवाहरलाल नेहरू का घर था और इंदिरा गांधी जी और उनके परिवार पर काफ़ी मुसीबतें आई पर उन्होंने वो घर बेचा नहीं."

इमेज स्रोत, Ashvin Thakkar
पर कार्टर रोड पर बांग्ला होना और कीमत सिर्फ़ 95 करोड़ रुपये? क्या इस बंगले की कीमत सही आंकी गई है?
प्रॉपर्टी एक्सपर्ट पंकज कपूर कहते हैं, "देखिए हम ऐसे नहीं बता सकते कि बंगले की कीमत कम है या ज़्यादा. कार्टर रोड पर एक वर्ग फ़ीट की कीमत एक लाख रुपए है. पर हम बंगले को देख कर ही इसका अनुमान लगा सकते हैं कि ये सही है या नहीं."

इमेज स्रोत, Anita Advani
राजेश खन्ना की क़रीबी दोस्त अनीता आडवाणी बंगला बिकने पर नाराज़ हैं. वो आख़िरी दिनों में राजेश खन्ना के साथ रहीं.
वो कहती हैं, "उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वो इस बंगले को बेचेंगे. मैं कोर्ट जाउंगी और उन पर मुकदमा करूंगी."
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












