सांवली होने की वजह से हुआ भेदभाव: ईशा गुप्ता

ईशा गुप्ता

इमेज स्रोत, Esha Gupta

    • Author, सुप्रिया सोगले
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

साजिद ख़ान की फ़िल्म 'हमशकल्स' में सैफ़ अली ख़ान के साथ नज़र आएंगी ईशा गुप्ता.

ईशा गुप्ता ने साल 2012 में 'जन्नत-2' से अपना करियर शुरू किया था और कुल मिलाकर पांच फ़िल्में कर चुकी हैं लेकिन उन्हें अपने परिवार में ही भेदभाव का शिकार होना पड़ा और इसकी वजह थी उनकी त्वचा का रंग.

STYराम कपूर को क्यों भाती हैं फ़िल्मेंराम कपूर को क्यों भाती हैं फ़िल्मेंअभिनेता राम कपूर अब टीवी पर ज़्यादा काम नहीं करना चाहते हैं जबकि उनकी शुरुआत इसी से हुई. टीवी कलाकारों के लिए काम करने के लिए कैसा माहौल होता है. पढ़िए राम कपूर से बीबीसी की ख़ास बातचीत.2014-06-07T15:31:18+05:302014-06-10T10:29:33+05:302014-06-10T10:29:33+05:302014-06-10T10:29:33+05:30PUBLISHEDhitopcat2

बीबीसी से ख़ास बातचीत में ईशा ने ख़ुद ये बात बताई.

'हमशकल्स'

इमेज स्रोत, Humshakals

'भेदभाव'

उन्होंने कहा, "मेरी बहन बहुत गोरी है, जबकि मैं सांवले रंग की हूं. इसी वजह से मुझे परिवार में काफ़ी भेदभाव का शिकार होना पड़ा. हमेशा मेरी बहन को मुझसे ज़्यादा तवज्जो दी जाती थी."

ईशा गुप्ता

इमेज स्रोत, Hoture Images

इमेज कैप्शन, ईशा गुप्ता फ़िल्म 'हमशकल्स' में दिखाई देंगीं.

ईशा गुप्ता कहती हैं कि इसी वजह से वो गोरेपन को बिल्कुल प्रमोट नहीं करतीं.

उन्होंने ऐसे तमाम विज्ञापनों को भी आड़े हाथों लिया जिनमें STYनौकरी, कामयाबी, गर्लफ़्रेंड, केवल गोरेपन से?नौकरी, कामयाबी, गर्लफ़्रेंड, केवल गोरेपन से?फ़ेयरनेस क्रीम कंपनियों के विज्ञापनों की माने तो गोरेपन की क्रीम सफलता की सीढ़ी है. लेकिन इस सीढ़ी को तोड़ने का जुगाड़ किया जा रहा है. कैसे?2014-06-14T17:16:34+05:302014-06-15T09:25:53+05:302014-06-15T09:34:34+05:302014-06-15T12:48:36+05:30PUBLISHEDhitopcat2 साबित करने की कोशिश की जाती है.

'बेहद दुबला होना फ़िज़ूल'

'हमशकल्स' में उन्होंने बिकिनी पहनी है. क्या इसके लिए इन्हें अपना वज़न बहुत घटाना पड़ा.

STYतो मैं उसका गला दबा दूंगा: सैफ़ अली ख़ान तो मैं उसका गला दबा दूंगा: सैफ़ अली ख़ान सैफ़ अली ख़ान भला किससे बेहद नाराज हैं और कहते हैं कि वो शख़्स अगर उनके सामने आ जाए तो मुसीबत में पड़ जाएगा. पढ़िए2014-05-31T16:37:14+05:302014-06-01T11:15:37+05:302014-06-01T11:15:37+05:302014-06-01T11:15:37+05:30PUBLISHEDhitopcat2

इसके जवाब में ईशा ने कहा, "मैंने खान-पान पर कंट्रोल रखा लेकिन बहुत दुबले होने की कोशिश नहीं की. साइज़ ज़ीरो फ़िज़ूल की बात है."

सैफ़ अली ख़ान के साथ काम करने के अनुभव को बयां करते हुए वो कहती हैं, "वो बड़े स्टार हैं. शूटिंग के शुरुआती दिनों में तो मैं बड़ी नर्वस थी. लेकिन सैफ़ बड़े कूल हैं. उन्होंने हम पर कोई दबाव नहीं बनाया. वो सेट पर ज़्यादा बात नहीं करते लेकिन उनके रहने से माहौल ख़ुशनुमा रहता है."

अपनी पसंद के बारे में ईसा ने बताया कि उन्हें श्रीदेवी, करीना कपूर, कंगना रानाउत और दीपिका पादुकोण बहुत पसंद है.

'हमशकल्स', 20 जून को रिलीज़ हो रही है.

<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>