फ़िल्म रिव्यू: 'क्या दिल्ली क्या लाहौर'

इमेज स्रोत, Vijay Raaz
- Author, कोमल नाहटा
- पदनाम, वरिष्ठ फ़िल्म समीक्षक
रेटिंग: *
गुलज़ार, वेव सिनेमा, पिक्चर ऑर्ट्स और हाई ग्राऊंड एंटरटेनमेंट की फ़िल्म 'क्या दिल्ली क्या लाहौर' कहानी है एक भारतीय सैनिक और एक पाकिस्तानी सैनिक की जिनकी शुरुआती दुश्मनी बाद में दोस्ती में तब्दील हो जाती है.
STYफ़िल्म रिव्यू: 'कांची' का जादू चला या नहीं फ़िल्म रिव्यू: 'कांची' का जादू चला या नहीं सुभाष घई लंबे समय बाद निर्देशन के मैदान में वापस लौटे हैं फ़िल्म 'कांची' से. क्या वो अपना वही पुराना जादू दोहरा पाए हैं. पढ़िए कोमल नाहटा की समीक्षा.2014-04-25T17:41:34+05:302014-04-26T07:32:34+05:30PUBLISHEDhitopcat2
रहमत अली (विजय राज़) एक पाकिस्तानी सैनिक है. जो भारत-पाकिस्तान युद्ध संघर्ष के बाद ज़िंदा बच जाता है. इस लड़ाई में दोनों ओर से कई सैनिक मारे जाते हैं.
रहमत अली को उसका कैप्टन (विश्वजीत प्रधान) आदेश देता है कि वो चुपके से भारतीय सेना के दफ़्तर जाकर एक फ़ाइल हासिल करे जिसमें भारत से पाकिस्तान तक की एक गुप्त सुरंग का ब्यौरा है.
STYलग पाएगा 'रिवॉल्वर रानी' का निशाना?लग पाएगा 'रिवॉल्वर रानी' का निशाना?कंगना रानाउत सिनेमाघरों में आई हैं 'रिवॉल्वर रानी' बनकर. कितना दम है इस 'रिवॉल्वर रानी' में. बता रहे हैं फ़िल्म समीक्षक कोमल नाहटा.2014-04-25T13:59:18+05:302014-04-25T18:19:34+05:30PUBLISHEDhitopcat2
रहमत अपने कैप्टन का आदेश मानकर ऐसा ही करता है.
भारतीय सेना के दफ़्तर में उसकी मुलाक़ात होती है समर्थ प्रताप शास्त्री (मनु ऋषि) से जो वहां पर बावर्ची है. शास्त्री के पूर्वज पाकिस्तान में रहते थे.
दोनों एक दूसरे को मारने की कोशिश करते हैं लेकिन बाद में शास्त्री एक घड़ी और कुछ क़ीमती तोहफ़ों के एवज़ में रहमत को वो फ़ाइल देने के लिए तैयार हो जाता है.
दोनों फ़ाइल लेकर पाकिस्तान की ओर रवाना हो जाते हैं. इसके आगे क्या होता है ? दोनों को किस तरह की मुश्किलें पेश आती हैं ?
समर्थ और रहमत की दोस्ती क्या फिर से दुश्मनी में बदल जाती है ? यही फ़िल्म की कहानी है.
कहानी
असीम अरोरा की कहानी काफ़ी अलग है. हालांकि उन्होंने कहानी के ज़रिए ये संदेश देने की कोशिश की है कि चाहे सैनिक चाहे भारत के हों या पाकिस्तान के, इंसान ही हैं और उनकी भावनाएं भी एक जैसी ही होती हैं लेकिन फ़िल्म लोगों के दिलों तक नहीं पहुंच पाती.
STYफ़िल्म रिव्यू: टू स्टेट्स फ़िल्म रिव्यू: टू स्टेट्स अलिया भट्ट और अर्जुन कपूर की 'टू स्टेट्स' क्या लोगों का दिल जीत पाएगी? पढ़िए फ़िल्म की समीक्षा कोमल नाहटा से.2014-04-18T19:21:41+05:302014-04-19T09:34:28+05:30PUBLISHEDhitopcat2
फ़िल्म के स्क्रीनप्ले में भी शुरुआत की कुछ रील के बाद दोहराव साफ़ नज़र आने लगता है.
पूरी फ़िल्म, एक फ़िल्म ना होकर स्टेज ड्रामा नज़र आती है. फ़िल्म में चंद किरदार ही हैं इसलिए एक सीमा के बाद बोरियत होने लगती है.
फ़िल्म की सबसे बड़ी ख़ामी यही है कि ये दर्शकों के दिलों तक ही नहीं पहुंच पाती. फ़िल्म के संवाद दमदार नहीं है जिसकी वजह से वो असर नहीं छोड़ पाते.
अभिनय

इमेज स्रोत, Vijay Raaz
विजय राज़ ने रहमत अली के रोल को ज़बरदस्त तरीक़े से निभाया है. मनु ऋषि भी अपने रोल में जमे हैं.
STYफ़िल्म रिव्यू: टू स्टेट्स फ़िल्म रिव्यू: टू स्टेट्स अलिया भट्ट और अर्जुन कपूर की 'टू स्टेट्स' क्या लोगों का दिल जीत पाएगी? पढ़िए फ़िल्म की समीक्षा कोमल नाहटा से.2014-04-18T19:21:41+05:302014-04-19T09:34:28+05:30PUBLISHEDhitopcat2
राज जुत्शी और विश्वजीत प्रधान भी अपने रोल में ठीक रहे हैं. लेकिन सिर्फ़ इतना काफ़ी नहीं है दर्शकों को फ़िल्म से बांधे रखने के लिए.
विजय राज़ का निर्देशन फ़िल्म के बजाय ड्रामा सरीखा है.
संदेश शांडिल्य के संगीत में लोकप्रिय होने की गुंजाइश ही नहीं है. हां उनका बैकग्राउंड म्यूज़िक ठीक है.
कुल मिलाकर 'क्या दिल्ली क्या लाहौर' अपना असर छोड़ने में विफल रही है.
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉयड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप बीबीसी हिंदी से <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> या <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> जैसे सोशल मीडिया माध्यमों पर भी जुड़ सकते हैं)</bold>












