सोशल मीडिया पर छाया रणवीर का कंडोम विज्ञापन

इमेज स्रोत, Bhansali Films
बॉलीवुड के इतिहास में शायद ही किसी लीडिंग हीरो ने कभी कंडोम का विज्ञापन किया हो लेकिन रणवीर सिंह ने इस परंपरा को तोड़ते हुए एक कंडोम का विज्ञापन किया.
उनके इस विज्ञापन का वीडियो यूट्यूब पर जारी होते ही सोशल मीडिया पर इसकी ज़बरदस्त चर्चा होने लगी. कुछ ने इसे बेहतरीन बताया तो वहीं कुछ लोगों ने इसे बकवास क़रार दिया.
हालांकि यूट्यूब पर इसे काफ़ी लोग देख रहे हैं और 24 घंटे के अंदर इसे एक लाख से ज़्यादा हिट्स मिल चुके हैं.
रणवीर सिंह का कहना है कि सुरक्षित सेक्स के संदेश को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के विज्ञापन करने ज़रूरी हैं. उन्होंने कहा कि वो भी हर वक़्त अपने पर्स में कंडोम रखते हैं.
बॉलीवुड: नाम बड़े, दर्शन छोटे

चुनाव आयोग के तमाम प्रयासों और संदेशों के बावजूद मुंबई में गुरुवार को हुए लोकसभा चुनाव में महज़ 53 फ़ीसदी मतदान हुआ.
जहां अमिताभ बच्चन समेत उनके पूरे परिवार, शाहरुख़ ख़ान, रणबीर कपूर, प्रीति ज़िंटा समेत कई कलाकारों ने मतदान किया तो वहीं कई दूसरे बड़े सितारे इस दिन ग़ैरहाज़िर रहे.
तमाम टीवी चैनलों पर और दूसरे प्लेटफ़ॉर्म्स पर कई सामाजिक मुद्दों पर बेबाक़ी से अपनी राय रखने वाले गीतकार जावेद अख़्तर और उनकी पत्नी अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता शबाना आज़मी ने भी वोट नहीं डाला. वो दो दिन पहले ही अमरीका के फ़्लोरिडा में हो रहे आईफ़ा समारोह की शोभा बढ़ाने पहुंच गए.
इसके अलावा अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने भी मतदान नहीं किया और आईफ़ा पहुंच गई जबकि दीपिका ने पहले ऐलान किया था कि वो वोट डालने के बाद ही आईफ़ा जाएंगी लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.
इसके अलावा सलमान ख़ान, अनिल कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, सैफ़ अली ख़ान, माधुरी दीक्षित और ऋतिक रोशन जैसे सितारे भी इस महत्तवपूर्ण दिन मुंबई से गैर हाज़िर रहे और उन्होंने वोट नहीं डाला.
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉइड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर पेज</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> से भी जुड़ सकते हैं)</bold>












