शाहिद के सवाल पर आता है गुस्सा: सोनाक्षी

सोनाक्षी सिन्हा

इमेज स्रोत, hoture images

    • Author, सुप्रिया सोगले
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

देश भर में चुनावी मौसम में ख़ासी गर्मी आ चुकी है तो बॉलीवुड में 'लिंक-अप' की ख़बरें ज़ोर मार रही हैं. <link type="page"><caption> अर्जुन-आलिया</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2014/04/140401_alia_arjun_pkp.shtml" platform="highweb"/></link>, <link type="page"><caption> वरुण</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2014/03/140328_pic_gallery_varun_illiana_pkp.shtml" platform="highweb"/></link>-<link type="page"><caption> इलियाना</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2014/03/140322_illiana_d_cruz_pkp.shtml" platform="highweb"/></link> और अब शाहिद कपूर-सोनाक्षी सिन्हा की कथित नज़दीकियों की बातें हो रही हैं.

शाहिद कपूर का नाम कथित तौर पर <link type="page"><caption> प्रियंका चोपड़ा</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2014/03/140311_pic_gallery_priyanka_sonakshi_pkp.shtml" platform="highweb"/></link> के साथ भी जुड़ चुका है.

हाल ही में मीडिया से मुख़ातिब सोनाक्षी सिन्हा से जब यही सवाल पूछा गया तो सोनाक्षी इस पर लगभग बौखला गईं.

आता है गुस्सा

सोनाक्षी से जब उनसे उनके '<link type="page"><caption> आर.…राजकुमार</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2013/12/131206_r_rajkumar_review_pkp.shtml" platform="highweb"/></link>' के सह कलाकार शाहिद कपूर के साथ कथित 'लिंक-अप' के बारे में पूछा गया तो वह बोलीं, "मैं जहां जाती हूं इसी सवाल का सामना करना पड़ता है. मैं सच में इससे बेहद परेशान हो गई हूं."

<link type="page"><caption> (प्रियंका और सोनाक्षी का दोस्ताना) </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2014/03/140311_pic_gallery_priyanka_sonakshi_pkp.shtml" platform="highweb"/></link>

उन्होंने कहा, "मुझे ख़ुद याद नहीं कि मैंने आख़िरी बार कब शाहिद कपूर से बात की थी या उससे मिली थी. जब भी मैं घर से बाहर निकलती हूँ अगले दिन ख़बरों में आ जाता है कि मैं शाहिद कपूर से मिलने गई थी. अब मुझे इन सब बातों पर बहुत ग़ुस्सा आने लगा है."

सोनाक्षी सिन्हा और शाहिद कपूर

इमेज स्रोत, eros international

सोनाक्षी को तो इन ख़बरों पर ग़ुस्सा आता है लेकिन उनके परिवार की क्या प्रतिक्रिया होती है. उनके पिता कैसे इनसे निपटते हैं.

<link type="page"><caption> (सोनाक्षी का बिंदास अंदाज़)</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2014/03/140304_pic_gallery_bollywood_pkp.shtml" platform="highweb"/></link>

इस पर सोनाक्षी बोलीं, "उन्होंने इस बात पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. वह अब इस सबके आदी हो गए हैं. मेरा परिवार मुझे अच्छी तरह समझता है और अगर ऐसा कुछ भी होता तो उन्हें सबसे पहले पता चलता.”

‘मेरा काम है अभिनय’

देश में चुनाव का माहौल है और सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा भी पटना से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. क्या सोनाक्षी अपने पिता का प्रचार करने नहीं जाएंगी.

सोनाक्षी इस पर कहती हैं, "मेरा राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. मेरे पिताजी भी मुझसे ऐसी कोई उम्मीद नहीं रखते कि मैं उनके प्रचार अभियान का हिस्सा बनूं."

सोनाक्षी सिन्हा

इमेज स्रोत, Dabang

उन्होंने आगे कहा, "वैसे भी शत्रुघ्न सिन्हा को मेरी ज़रूरत नहीं है. उनके चाहने वाले बहुत हैं, उनकी लोकप्रियता बहुत है और वह अपने बूते पर चुनाव जीत सकते हैं. एक परिवार के तौर पर मैं हमेशा उनकी समर्थक रहूंगी पर मेरा काम है अभिनय करना, प्रचार करना नहीं."

<link type="page"><caption> (कहाँ साथ-साथ नजर आए बिग बी-सोनाक्षी?)</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/12/131220_bollywood_gallery_nn.shtml" platform="highweb"/></link>

इस शुक्रवार भारत में रिलीज़ होने वाली हॉलीवुड फ़िल्म 'रियो-2' के हिंदी संस्करण में सोनाक्षी सिन्हा ने डबिंग की है. इसके अलावा वह अक्षय कुमार के साथ फ़िल्म 'हॉलीडे' में भी दिखेंगीं जो छह जून को रिलीज़ हो रही है.

<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>