'जोधा-अकबर' ने जीती जंग और 'दिया' भी जलता रहा

इमेज स्रोत, Star Plus
- Author, श्राबंती चक्रबर्ती
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
मनोरंजन चैनलों पर डेली सोप की रस्साकशी में बीते सप्ताह ज़ी टीवी पर प्रसारित होने वाला डेली सोप 'जोधा-अकबर' दर्शकों की कसौटी पर खरा उतरा और इसने टीआरपी की जंग में लंबी छलांग मारी.
लेकिन टॉप पोज़ीशन पर अब भी 'दिया और बाती हम' बरक़रार है. दर्शकों के मन में ख़ासी उत्सुकता थी इस सोप की किरदार संध्या को लेकर.
लेकिन अब जब पता चल चुका है कि संध्या गर्भवती नहीं है तो वो वापस जुट गई अपनी आईपीएस की ट्रेनिंग में. आने वाले सप्ताह में दर्शकों की दिलचस्पी इसमें होगी कि नए ट्रेनर कैसे संध्या की क़ाबिलियत को परखते हैं.
वहीं 'जोधा-अकबर' में दोनों अहम किरदारों की प्रेम कहानी एक नए मोड़ पर आकर खड़ी है जहां जोधा ने विषपान कर लिया है और दोनों मारवाड़ी पति पत्नी के भेष में राज्य के दौरे पर निकलेंगे.
'साथिया' में जिसकी उम्मीद थी वही हुआ. शो लीप ले चुका है और दर्शक अहम और गोपी को नए रूप में देख रहे हैं. दोनों की प्रेम कहानी किस दिशा में जाती है ये आने वाला सप्ताह तय करेगा. 'साथिया' रहा इस सप्ताह नंबर तीन पर.
'तारक मेहता' और 'कॉमेडी नाइट्स' के बीच टाई

इमेज स्रोत, Zee TV
चौथे स्थान पर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' और 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के बीच टाई रहा. कपिल और सिद्धू की जुगलबंदी और साथ में पलक और दादी की टाइमपास जोड़ी इस सप्ताह भी दर्शकों को गुदगुदाने में कामयाब रही.
लेकिन अब कपिल को सावधान होना होगा क्योंकि कभी उनके शो की जान रहीं गुत्थी उर्फ़ सुनील ग्रोवर लेकर आ रहे हैं नया शो 'मैड इन इंडिया', वो भी कलर्स के एक दूसरे प्रतिद्वंद्वी टैनल स्टार प्लस पर.
तो देखना होगा कि कपिल और सुनील में बाज़ी किसके हाथ लगती है.
लोकप्रियता के लिहाज़ से इस सप्ताह पांचवें नंबर पर रहा 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'.
स्टार प्लस नंबर वन

इमेज स्रोत, Colors
चैनल्स की बात करें तो इस सप्ताह नंबर एक पर रहा स्टार प्लस.
'जोधा-अकबर' ने ज़ी को दूसरे स्थान पर ला खड़ा किया, जबकि तीसरे नंबर पर रहा कलर्स.
इस सप्ताह दर्शकों ने टीवी पर 'स्टार गिल्ड अवॉर्ड्स' का भी लुत्फ़ उठाया जिसमें शाहरुख़ ख़ान और सलमान ख़ान गले मिलते नज़र आए. ज़ाहिर है, इसने स्टार प्लस को इसी वजह से अच्छी रेटिंग्स दिलाई.
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












