पहले यूट्यूब अवार्ड की घोषणा

यूट्यूब म्यूज़िक अवार्ड्स

न्यूयॉर्क में पहले यूट्यूब अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया.

जोश खरोश से लबरेज इस अवार्ड समारोह के संचालन का जिम्मा अभिनेता जैसन श्वार्त्समन और संगीतकार रेगी वाट्स ने संभाला.

<link type="page"><caption> पहले यूट्यूब अवार्ड</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2013/10/131002_youtube_awards_aj.shtml" platform="highweb"/></link>

विडियो शेयरिंग वेबसाइट 'यू-ट्यूब' के इस कार्यक्रम में एमिनेम, लेडी गागा और एमआईए जैसी नामचीन हस्तियाँ शरीक हुईं.

आवार्ड से जुड़े स्पाइक जोंज़े और दूसरे लोगों ने लेडी गागा, एमिनेम और एमआईए के म्यूजिक विडियो का निर्देशन किया.

एमिनेम को आर्टिस्ट ऑफ दि ईयर अवार्ड के लिए चुना गया है जबकि टेलर स्विफ्ट की 'आई न्यू यू वेयर ट्रबल' को 'यू ट्यूब फेनोमेनल अवार्ड' दिया गया है.

इंटरनेट पर संगीत

अवार्ड समारोह का इंटरनेट पर सीधा प्रसारण किया गया. अवार्ड के नामांकित किए गए संगीत कलाकारों का चयन यूट्यूब पर उनकी लोकप्रियता के आधार पर किया गया.

इसमें संगीत कलाकारों के यूट्यूब पेज पर आने वाले लोगों की संख्या, उस पर मौजूद म्यूजिक लिंक्स को मिलने वाले लाइक, कमेंट्स और उन्हें सब्सक्राइब करने वालों की तादाद का ध्यान रखा गया है.

<link type="page"><caption> यूट्यूब की पाँच अनोखी बातें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2013/02/130219_youtube_birthday_da.shtml" platform="highweb"/></link>

अदाकार ग्रेटा ग्रेविग के परफॉर्मेंस से प्रोग्राम की शुरुआत हुई. अपने नए गीत 'आफ्टरलाइफ' पर भी उन्होंने प्रस्तुति दी. इसके बाद बारी लेडी गागा की थी. अपनी एकल प्रस्तुति में उन्होंने बेसबॉल टोपी और ढीली ढाली सी शर्ट पहन रखी थी.

'दि कोविटेड विडियो ऑफ दि ईयर' अवार्ड दक्षिण कोरिया के लड़कियों के ग्रुप के पॉप को उनके गीत 'आई गॉट अ ब्वॉय'दिया गया.

यूट्यूब अवार्ड की शुरुआत से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इंटरनेट पर संगीत देखने सुनने वालों का रुझान बढ़ा है.

<bold><italic>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</italic></bold>