आसाराम के कारनामे बड़े पर्दे पर

आसाराम
इमेज कैप्शन, आसाराम पर, निर्देशक प्रकाश झा फ़िल्म बनाने की तैयारियां कर रहे हैं.

प्रकाश झा को याद आए आसाराम, रणबीर कपूर, पापा ऋषि कपूर और मां नीतू सिंह कपूर की तिकड़ी कैसे हो गई 'फ़ेल' और किस पर लगा 150 करोड़ रुपए का 'दांव'. पढ़िए मनोरंजन जगत की हलचल मुंबई डायरी में.

आसाराम पर फ़िल्म

बलात्कार के आरोप में जेल में बंद धर्मगुरू आसाराम पर अब फ़िल्में बनाने की तैयारियां हो रही हैं.

ख़बर है कि निर्देशक प्रकाश झा की आने वाली फ़िल्म 'सत्संग', आसाराम पर आधारित होगी. अभी इसमें आसाराम का किरदार कौन अभिनेता निभाएगा इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

इसके अलावा आसाराम पर आधारित एक और फ़िल्म बनने की तैयारियां हो रही है. मनोज शर्मा निर्मित इस फ़िल्म का नाम होगा 'चल गुरू हो जा शुरू'.

धूल चाट गई 'बेशरम'

ऋषि कपूर, नीतू कपूर और रणबीर कपूर
इमेज कैप्शन, ऋषि कपूर, नीतू कपूर और रणबीर कपूर की फ़िल्म 'बेशरम' फ़्लॉप हो गई.

बड़े अरमानों से निर्देशक अभिनव कश्यप ने रणबीर कपूर को लेकर फ़िल्म 'बेशरम' बनाई. 'दबंग' से अपने निर्देशन करियर का शानदार आगाज़ करने वाले अभिनव ने फ़िल्म को हिट बनाने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए.

रणबीर के साथ उनके पिता ऋषि कपूर और मां नीतू कपूर को भी लिया. पूरे देश में फ़िल्म 3,600 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई. इतनी ज़्यादा प्रिंट्स के साथ शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' भी रिलीज़ नहीं हुई थी.

लेकिन सब बेकार. फ़िल्म बुरी तरह से फ़्लॉप हो गई. इसे समीक्षकों ने तो नकारा ही दर्शकों ने भी फ़िल्म को भाव नहीं दिया.

हालांकि फ़िल्म व्यापार विशेषज्ञों के मुताबिक़ फ़िल्म की शुरुआत ज़बरदस्त रही और इसने पहले दिन 21 करोड़ रुपए कमाए लेकिन दूसरे ही दिन फ़िल्म बुरी तरीक़े से बैठ गई.

विशेषज्ञों के मुताबि़क़ फ़िल्म के फ़्लॉ़प होने से रणबीर की स्टार वैल्यू पर असर पड़ेगा. इससे पहले रणबीर की पिछली दो फ़िल्में 'बर्फ़ी' और 'ये जवानी है दीवानी' सुपरहिट रही थीं.

ऋतिक-करीना पर 150 करोड़ का 'दांव'

करीना कपूर
इमेज कैप्शन, करीना कपूर की आने वाली फ़िल्म 'शुद्धि' का बजट 150 करोड़ रुपए बताया जा रहा है.

निर्देशक करण मल्होत्रा की आने वाली फ़िल्म 'शुद्धि' का बजट क़रीब 150 करोड़ रुपए बताया जा रहा है.

फ़िल्म में ऋतिक रोशन और करीना कपूर की मुख्य भूमिका है. फ़िल्म की ज़्यादातर शूटिंग भोपाल में होगी.

करण मल्होत्रा इससे पहले ऋतिक रोशन को लेकर 'अग्निपथ' बना चुके हैं.

इससे पहले शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म 'रा.वन' का बजट भी 100 करोड़ रुपए से ऊपर आंका गया था.

(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)