बुलेट राजा में सैफ़ दिलाएंगे अमिताभ की याद: तिग्मांशु

बुलेट राजा

'एजेंट विनोद', 'रेस 2', 'कॉकटेल' और 'गो गोवा गॉन' जैसी फ़िल्मों के बाद अब 'बुलेट राजा' में एक बिल्कुल अलग अंदाज़ में नज़र आएंगे अभिनेता सैफ़ अली ख़ान.

तिग्मांशु धूलिया निर्देशित इस फ़िल्म में सैफ़ राजा मिश्रा की भूमिका निभा रहे हैं जो कि उत्तर भारत का एक गैंगस्टर है. फ़िल्म में सैफ़ बुलेट और बंदूक़ दोनों ही चलाते नज़र आएंगे.

नक़ली नहीं असली

आपको शायद ये जानकार हैरानी हो कि फ़िल्म में नक़ली नहीं असली बंदूक़ों का इस्तेमाल किया गया है. नक़ली की जगह असली बंदूक़ें क्यों?

इस सवाल का जवाब देते हुए फ़िल्म के निर्देशक तिग्मांशु धूलिया कहते हैं, ''फ़िल्म में आप किस चीज़ का इस्तेमाल कर रहे हैं ये बात इस पर निर्भर करती है कि आप किस अभिनेता के साथ काम कर रहे हैं. पान सिंह तोमर में इरफ़ान थे. इरफ़ान ने बचपन से अपने घर में बंदूक़ें देखी हैं, उठाई हैं. उन्होंने असल बंदूक़ चलाई है. जब आप उसे असली बंदूक़ देते हैं तो बतौर कलाकार वो बहुत उत्साहित हो जाता है. ठीक ऐसा ही सैफ़ अली ख़ान के साथ भी है.''

अपनी बात को पूरा करते हुए तिग्मांशु कहते हैं, ''बहुत सारे अभिनेताओं को तो बंदूक़ पकड़ना ही नहीं आता. कई अभिनेताओं के हाथ में तो बंदूक़ अच्छी भी नहीं लगती. सैफ़ के हाथ में बंदूक़ जचती है, अच्छी लगती है. वैसे भी एक कलाकार को जब आप उसकी पसंद की चीज़ देते हैं तो उसके अभिनय में एक अलग ही बात नज़र आती है.''

आ जाएंगे याद अमिताभ

बुलेट राजा

अभी पूरी नहीं हुई है तिग्मांशु की बात. वो तो सैफ़ की तुलना अमिताभ बच्चन से कर रहे हैं. कैसे? आप तिग्मांशु के ही मुंह से सुनिए तो अच्छा है.

वो कहते हैं, ''डॉन में जिस तरह अमिताभ बच्चन भागे हैं उसके क्या कहने. उनसे अच्छा कोई दौड़ नहीं पाया. दौड़ते वक़्त अमिताभ कमाल के लगे हैं. बुलेट राजा में सैफ़ को जब आप भागते देखेंगे तो अगर आपको अमिताभ याद न आ जाएं तो कहना.''

स्टार ही चाहिए

तिग्मांशु धूलिया
इमेज कैप्शन, तिग्मांशु धूलिया निर्देशित 'बुलेट राजा' 29 नवंबर को रिलीज़ हो रही है.

वैसे ये पहली बार है जब तिग्मांशु किसी 'स्टार' के साथ काम कर रहे हैं. तो फ़िल्म में सैफ़ अली ख़ान को ही लेने के पीछे कोई ख़ास वजह?

इस सवाल के जवाब में तिग्मांशु कहते हैं, ''बुलेट राजा एक बड़ी बजट की फ़िल्म है. जब आप एक बड़ी बजट की फ़िल्म बनाते हो तो आपको एक बड़े स्टार की ज़रूरत पड़ती ही है. इस बात पर तो कोई बहस हो ही नहीं सकती. आपको बड़ा स्टार लेना ही होगा.''

इतना ही नहीं तिग्मांशु तो ये कहते भी नहीं झिझके कि अगर वो चाहते तो भी 'बुलेट राजा' जिमी शेरगिल के साथ नहीं बना सकते थे.

तिग्मांशु कहते हैं, ''जिमी भले ही कितना ही अच्छा अभिनय क्यों न करता हो, मेरा जिगरी दोस्त ही क्यों न हो, मैं ये फ़िल्म उसके साथ नहीं बना सकता था. अगर मैं जिमी को फ़िल्म में लेता तो फ़िल्म का बजट कहां से आता. इसलिए मुझे एक ऐसे बड़े स्टार को अपनी फ़िल्म में लेना ही था जिसकी बॉक्स ऑफ़िस पर चलती हो.''

तिग्मांशु बताते हैं कि ख़ुद सैफ़ अली ख़ान 'बुलेट राजा' में काम करना चाहते थे. वो कहते हैं, ''सैफ़ को लगा कि मैं फ़िल्म में उनके किरदार के साथ न्याय करूंगा. उन्होंने पान सिंह तोमर और साहेब बीवी और गैंगस्टर भी देखी थी. हो सकता है सोहा ने भी मेरी कुछ तारीफ़ सैफ़ से की हो.''

'बुलेट राजा' में सैफ़ अली ख़ान के साथ नज़र आएंगे जिमी शेरगिल, सोनाक्षी सिन्हा, चंकी पाण्डे और गुलशन ग्रोवर. फ़िल्म इसी साल 29 नवंबर को रिलीज़ हो रही है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>