रंगभेद अभी भी है समस्या : ओप्रा विनफ़्री

पिछले साल मशहूर अमरीकी प्रस्तोता ओपेरा ने लगभग सात करोड़ सत्तर लाख रुपये की कमाई की थी.
इमेज कैप्शन, पिछले साल मशहूर अमरीकी प्रस्तोता ओपेरा ने लगभग सात करोड़ सत्तर लाख रुपये की कमाई की थी.

अमेरिकी टॉक शो होस्ट <link type="page"><caption> ओप्रा विनफ़्री</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2012/07/120726_oprah_winfrey_pkp.shtml" platform="highweb"/></link> का कहना है कि हाल ही में उन्हें अपनी स्विट्जरलैंड यात्रा के दौरान नस्लवाद का शिकार होना पड़ा.

ओप्रा के मुताबिक ज्यूरिख के एक बाजार में एक सहायक ने उन्हें हैंडबैग देने से मना कर दिया था.

ओप्रा, जिन्हें दुनिया की सबसे <link type="page"><caption> अमीर महिलाओं</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2010/06/100629_forbes_list_dps.shtml" platform="highweb"/></link> में शुमार किया जाता है, उन्हें यह कह कर बैग देने से मना कर दिया गया था कि वे बहुत महंगे हैं.

ओप्रा ने यह बयान एक अमेरिकी टेलीविजन कार्यक्रम में दिया है

ली डेनियल की नयी फिल्म 'द बटर' में मुख्य भूमिका कर रहीं विनफ्री पिछले महीने गायिका टीना टर्नर की शादी में शामिल होने के लिये स्विट्जरलैंड गयी थीं.

विनफ्री का शो स्विट्जरलैंड में नहीं दिखाया जाता है.

उनके अनुसार वह दुकान से बिना बहस करे चुपचाप वापस आ गयी, लेकिन इससे यह साबित होता है कि रंगभेद की समस्या अब तक ख़त्म नहीं हुई है.

उन्होंने कहा कि आप इसे दो अलग तरह से ले सकते है. या तो मैं इस बात को पूरी तरह हवा में उड़ा देती, लेकिन मैने ऐसा नहीं किया, क्योंकि वाकई यह समस्या अब तक कायम है.

दुकान मालिक ट्रुडी गोट्ज़ के मुताबिक एक सहायक ने "गलतफहमी" से पहले विनफ्री को लगभग बीस लाख रुपये का एक बैग दिखाया था, जो कि शीशे के अंदर रखा हुआ था.

बीबीसी संवाददाता के मुताबिक ओप्रा विनफ़्री के इस बयान के बाद स्विट्ज़र्लॅंड के जनसंपर्क विभाग के लिए मुश्किलें बढ़ गयीं हैं.

(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)