41 साल बाद डिब्बाबंद फिल्म होगी रिलीज़ !

लव इन बॉम्बे
इमेज कैप्शन, फिल्म 'लव इन बॉम्बे' का पोस्टर.
    • Author, वैभव दीवान
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

साल 1972 में बनी एक फ़िल्म को अब 41 साल बाद रिलीज़ करने की तैयारियां चल रही हैं. फ़िल्म का नाम है 'लव इन बॉम्बे', जिसमें जॉय मुखर्जी, वहीदा रहमान, अशोक कुमार, किशोर कुमार और रहमान जैसे कलाकारों की मुख्य भूमिका है.

फ़िल्म के गीत लिखे हैं मज़रूह सुल्तानपुरी ने और संगीत दिया है शंकर-जयकिशन ने.

फ़िल्म में मोहम्मद रफ़ी, किशोर कुमार और आशा भोंसले ने गाने गाए हैं. इसके निर्माता खुद दिवंगत जॉय मुखर्जी हैं.

फ़िल्म को अब रिलीज़ करने का बीड़ा उठाया है उनकी पत्नी नीलम मुखर्जी और बेटे मोन्जॉय मुखर्जी ने. फ़िल्म के इस साल जुलाई में रिलीज़ होने की संभावना है.

फिल्म में जॉय मुखर्जी और वहीदा रहमान की मुख्य भूमिका है.
इमेज कैप्शन, फिल्म में जॉय मुखर्जी और वहीदा रहमान की मुख्य भूमिका है.

12 जून को फ़िल्म का संगीत 'सारेगामा' ने रिलीज़ किया.

लेकिन सवाल ये उठता है कि फ़िल्म अब तक क्यों डब्बा बंद थी. और इसे अब क्यों रिलीज़ किया जा रहा है. बीबीसी ने नीलम और मोन्जॉय मुखर्जी से बात कर जानने की कोशिश की.

क्यों थी डब्बाबंद ?

नीलम ने बताया कि फ़िल्म 1972 में बनकर तैयार हो गई थी और इसे सेंसर बोर्ड ने पास भी कर दिया था.

फिर फ़िल्म क्यों नहीं रिलीज़ हुई. इसके जवाब में नीलम ने कहा, "अब कुछ बातें थीं जिनकी वजह से फ़िल्म रिलीज़ नहीं हो पाई. हम नहीं चाहते कि उन कड़वी यादों के बारे में फिर से बात की जाय. लेकिन जॉय साहब का सपना था इस फ़िल्म को रिलीज़ करने का, जो अब पूरा होने जा रहा है. वो सपना, जिसे वो जीते जी पूरा नहीं कर पाए."

जॉय के बेटे मोन्जॉय ने भी फ़िल्म के अब तक रिलीज़ ना होने की कोई स्पष्ट वजह नहीं बताई.

मोन्जॉय कहते हैं, "फ़िल्म बन गई. पापा ने कई बार रिलीज़ करना चाहा. 80 और 90 के दशक में भी उन्होंने कोशिशें की, लेकिन फ़िल्म रिलीज़ कर ना पाए. मैं उनसे कहता कि पापा कहां है आपकी लव इन बॉम्बे. तो वो बस मुस्कुरा देते."

साल 2012 में जॉय मुखर्जी का निधन हो गया था.

ऐसे मिला निगेटिव

मोन्जॉय बताते हैं कि जॉय मुखर्जी के निधन के बाद उनकी मां ने एक बार फिर से फ़िल्म 'लव इन बॉम्बे' की चर्चा छेड़ी.

नीलम मुखर्जी
इमेज कैप्शन, दिवंगत जॉय मुखर्जी की पत्नी नीलम मुखर्जी.

"मैं वर्ली स्थित एक कोल्ड स्टोरेज गया जहां पर फिल्मों के निगेटिव को संरक्षित किया जाता है. वहां मुझे 'लव इन बॉम्बे' का निगेटिव मिल गया. वो काफी बेहतर हालत में था. मैं हैरान रह गया. तब स्टोरेज के जो कर्ता धर्ता थे उन्होंने मुझे बताया कि पापा हर साल यहां आते और फ़िल्म के निगेटिव को साफ करवाते. तब मुझे लगा कि पापा के इस सपने को पूरा करके ही रहूंगा."

मोन्जॉय ने फ़िल्म लव इन बॉम्बे के निगेटिव साफ कराए. फ़िल्म के प्रिंट्स के कलर बेहतर कराए गए. उसे डिजिटाइज़ किया गया.

वहीदा की घबराहट

फ़िल्म की हीरोइन वहीदा रहमान की इस बारे में थोड़ी अलग हटकर है.

वो कहती हैं, "मैं इस बात को लेकर हैरान हूं कि आज के जमाने में कौन देखेगा ये फ़िल्म. मुझे तो बड़ी घबराहट हो रही है. लेकिन मैं जॉय के परिवार को शुभकामनाएं देती हूं."

वहीदा ने बताया कि उस दौर में वो काफी सीरियस किस्म की फ़िल्में कर रही थीं, तो उनके करीबी दोस्त नरीमन ईरानी ने उन्हें कहा कि कुछ हल्की फुल्की फ़िल्में करो.

जॉय ऐसे ही फ़िल्में बनाते थे, तो उन्होंने उनकी इस फ़िल्म को हां कर दी.

हालांकि वहीदा आगे कहती हैं, "मुझे पता भी नहीं कि फ़िल्म पूरी हुई या नहीं. मुझे ये तक याद नहीं कि मैंने फ़िल्म की डबिंग की या नहीं."

'ज़बरदस्त स्टारकास्ट'

नीलम मुखर्जी कहती हैं कि उस दौर के काफी बड़े सितारे इस फ़िल्म में हैं. उन्होंने बताया कि अशोक कुमार और किशोर कुमार जॉय मुखर्जी के मामा लगते थे. उन्होंने फ़िल्म में अहम भूमिकाएं निभाई हैं.

'लव इन बॉम्बे' से पहले जॉय 'लव इन शिमला' और 'लव इन टोक्यो' जैसी रोमांटिक फ़िल्में कर चुके थे जो खासी बड़ी हिट साबित हुई थीं.

जॉय मुखर्जी के बारे में वो कहती हैं, "मैं मानती हूं कि जॉय कोई इतने बड़े फ़िल्मकार नहीं थे कि संजीदा विषयों पर फ़िल्में बनाएं और उनमें काम करें. लेकिन वो बड़े रोमांटिक थे. उनका चेहरा भी बड़ा प्यारा किस्म का था. वो ऐसी ही हल्की फुल्की फ़िल्में बनाते थे और उनमें काम करते थे."

नीलम और मोन्जॉय ने बताया कि कई वितरकों और सिनेमा हॉल मालिकों से उनकी बातचीत चल रही है.

उन लोगों ने खुद इस फ़िल्म में दिलचस्पी दिखाई.

जॉय मुखर्जी के परिवार को उम्मीद है कि भारतीय सिनेमा प्रेमियों के लिए ये फ़िल्म एक सौगात होगी.

(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> को डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> कीजिए. ताज़ा अपडेट्स के लिए आप हम से <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर जुड़ सकते हैं.)