एक गिटार, जो बिका सवा दो करोड़ में

मशहूर बैंड बीटल्स के <link type="page"><caption> जॉन लेनन</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/news/2011/11/111106_lennon_tooth_ac.shtml" platform="highweb"/></link> और जार्ज हैरिसन ने जिस गिटार को बजाया था, वह एक नीलामी में चार लाख आठ हज़ार डॉलर यानी क़रीब दो करोड़ 24 लाख रुपए में बिका.
परंपरागत रूप से बनाए गए इस गिटार को 1966 में वीओएक्स कंपनी ने बनाया था.
न्यूयॉर्क में हुई नीलामी में इसे जिस अमरीकी नागरिक ने ख़रीदा उसकी पहचान उजागर नहीं हुई है.
साल 1967 में आयोजित मैजिकल मिस्ट्री टूर के दौरान हैरिसन ने इस गिटार पर 'आई एम द वॉलरस' बजाया था. उसी साल लेनन ने इसका उपयोग 'हेलो, गुड बाय' नाम के गीत के वीडियो में भी किया था.
क़ीमत
नीलामी घर जुलिएन का कहना है कि इसकी अनुमानित क़ीमत दो से तीन लाख डॉलर के बीच थी. लेकिन यह अपने अनुमानित क़ीमत से अधिक पर बिकी.
इस गिटार को बजाने के बाद लेनन ने 1960 में इसे <link type="page"><caption> बीटल्स</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2011/10/111009_mccartney_wedding_va.shtml" platform="highweb"/></link> के सदस्य एलेक्स मैजिक के नाम से मशहूर एलेक्स मरदास को उनके 25वें जन्मदिन पर उपहार के रूप में दे दिया था.
इस गिटार के पीछे लिखा हुआ है,''मैजिक एलेक्स/ एलेक्सी के लिए, दोस्त होने के लिए शुक्रिया, दो मई 1967, जॉन.''
मरदास ने इस गिटार को 2004 में बेच दिया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>के लिए आप यहां क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












