'मैं कोई ऋषि कपूर का बेटा नहीं था'

अयान मुखर्जी, रणबीर कपूर
इमेज कैप्शन, अयान की पहली फिल्म 'वेकअप सिड' में रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में थे

30 साल के अयान मुखर्जी ने अभी तक दो फिल्में बनाई हैं. अयान की पहली फिल्म 'वेक अप सिड' को काफी प्रशंसा मिली थी और यही कारण है कि उनकी दूसरी फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' से दर्शकों और समीक्षकों की उम्मीदें बढ़ गई हैं.

दोनों ही फिल्मों के हीरो रणबीर कपूर हैं जिन्होंने कई मौकों पर अयान को अपना सबसे अच्छा दोस्त बताया है.

अयान कहते हैं "लोगों को ये लगता है कि हम शुरू से ही दोस्त हैं, लेकिन सच तो ये है कि हम दोस्त थे ही नहीं. हम तो 'वेक अप सिड' पर ही मिले और उसमें काम करते-करते हमारी दोस्ती निखर गई."

गौरतलब है कि 'वेक अप सिड' ने रणबीर को बतौर अभिनेता स्थापित करने में काफी मदद की है.

अयान के मुताबिक रणबीर हिंदी सिनेमा का भविष्य हैं और अगर मौका मिले तो वो उनके साथ कई और फिल्में करना चाहेंगे.

'राजू हिरानी बनना चाहता था'

अपने शुरुआती समय की बात करते हुए अयान कहते हैं "एक वक्त ऐसा था जब मैं राजकुमार हिरानी जैसा बनना चाहता था क्योंकि वो देश के सबसे बड़े निर्देशकों में से एक हैं. लेकिन अब मैं बस खुद से रेस लगाना चाहता हूं और खुद की फिल्मों से लड़ना चाहता हूं."

अयान ने साफ किया कि वो सिर्फ रिश्तों पर आधारित फिल्में नहीं बनाना चाहते. आगे चलकर वो एक्शन, पौराणिक कथाओं और कॉमेडी में भी हाथ आज़माना चाहते है.

बॉलीवुड के प्रसिद्ध मुखर्जी परिवार से ताल्लुक रखने वाले अयान के दादा शशधर मुखर्जी हैं जिन्होंने फिल्मालय स्टूडियो का निर्माण किया था.

ये जवानी है दिवानी
इमेज कैप्शन, 'ये जवानी है दीवानी' में रणबीर के साथ दीपिका पादुकोण है

रानी मुखर्जी और काजोल जैसी प्रसिद्ध अभिनेत्रियां भी अयान के परिवार से ही हैं. हालांकि अयान मानते हैं कि फिल्मी परिवार का होने के बावजूद भी उन्हें इसका कोई फायदा नहीं मिला.

'ऋषि कपूर का बेटा नहीं था'

अपने पिता देब मुखर्जी की बात करते हुए अयान ने कहा "मेरे पिता अपने समय के सफल अभिनेताओं में से एक नहीं थे. मैं कोई ऋषि कपूर का बेटा नहीं था कि जो चाहूं कर सकूं. इसलिए इंडस्ट्री में रहकर भी मेरी हालत बाहर वाले जैसी ही थी." अयान कहते हैं "हां ऐसे परिवार के होने के कारण मुझे फिल्मों का ज्ञान बहुत पहले से हो गया, लेकिन ऐसा भी नहीं था कि मैंने करण जौहर को फोन उठाकर कहा कि आपके साथ काम करना है और उन्होंने हां कह दी."

अयान की नई फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' के निर्माता करण जौहर हैं और मुख्य भूमिका में रणबीर के साथ दीपिका पादुकोण, कल्कि केकलां और आदित्य रॉय कपूर हैं.

फिल्म 30 मई को रिलीज़ होगी.