संजय दत्त के बिना नहीं बनेगी मुन्नाभाई-3

गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने <link type="page"><caption> 1993 बम विस्फोट</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/03/130321_mumbaiblasts_timeline_ac.shtml" platform="highweb"/></link> मामले में फैसला सुनाया है. संजय दत्त को अवैध रूप से एके-56 रखने के लिए पांच साल <link type="page"><caption> जेल की सज़ा</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/03/130321_1993_blast_verdict.shtml" platform="highweb"/></link> दी गई है.
संजय दत्त इस मामले में पहले ही 18 महीने की सज़ा भुगत चुके हैं. जिसका मतलब है कि उन्हें साढ़े तीन साल की बची हुई सज़ा काटने के लिए जेल जाना होगा.
फैसले के बाद पहली प्रतिक्रिया देते हुए <link type="page"><caption> संजय दत्त</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130321_sanjay_dutt_pic_gall_pkp.shtml" platform="highweb"/></link> ने कहा, ''मैं फैसले की कॉपी देखकर तय करूंगा कि मुझे आगे क्या करना है. फिर भी मैं कहना चाहूंगा कि मुझे न्यायप्रणाली पर पूरा भरोसा है. मेरा परिवार मेरे साथ है और मैंने अभी तक हिम्मत नहीं हारी है.''
इसी मामले में जेल में 18 महीने सज़ा काट चुके संजय दत्त के करीयर को 'मुन्नाभाई' सीरीज़ की फिल्मों ने नई जान दी थी. लेकिन इस फैसले के बाद अब इस सीरीज़ की तीसरी फिल्म के भविष्य पर सवाल खड़े हो गए हैं.
इस फिल्म को सुभाष कपूर बनाने वाले हैं. इसके अलावा इस वक़्त संजय दत्त राजकुमार हिरानी की 'पीके', रवी कुमार की 'पुलिसगिरी' और अमित मेहरा की 'ज़ंजीर' का हिस्सा हैं.
'ज़ंजीर' में संजय के जो दृश्य हैं वो फिल्माए जा चुके हैं. 'पुलिसगिरी' की 90 प्रतिशत शूटिंग हुई है. 'पीके' के लिए संजय ने चार पांच दिन की ही शूटिंग की है.
सुभाष कपूर, फिल्मकार

सुभाष कपूर मुन्नाभाई सीरीज की तीसरी फिल्म का निर्देशन करने वाले हैं.
लेकिन अब संजय दत्त के साथ साथ फिल्म का भविष्य भी अधर में लटक गया है.
बीबीसी से बात करते हुए सुभाष कहते हैं, ''मुझे फिल्म की चिंता नहीं है. लेकिन मैं संजय दत्त के लिए चिंतित हूँ. मुन्ना भाई संजय दत्त के बिना बन ही नहीं सकती. मैं फिल्म के निर्माता विधु विनोद चोपड़ा से इस बारे में बात करूँगा.''
करण जौहर, फिल्मकार

करण जौहर कोर्ट के इस फैसले से बेहद दुखी है.
सोशल मीडिया पर अपना दुःख ज़ाहिर करते हुए करण जौहर लिखते हैं, ''संजय दत्त की सज़ा के बारे में सुन कर मैं सच में टूट गया हूँ. वो एक बहुत ही अच्छे इंसान हैं और उनके साथ ये जो हो रहा है वो होना नहीं चाहिए.''
करण जौहर ने संजय के साथ 'अग्निपथ' में काम किया है.
विशाल डडलानी, संगीतकार

सोशल मीडिया पर अपना दुख और रोश ज़ाहिर करने वाले करण अकेले नहीं हैं.
संगीतकार विशाल डडलानी भी आहत हैं.
सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं ज़ाहिर करते हुए लिखा, ''मैं संजय दत्त के साथ हूँ और हमेशा रहूँगा. वो मेरे भाई हैं. माना उनसे गलतियाँ हुई हैं लेकिन मानसिक तौर पर वो अपनी गलतियों की ज़रूरत से ज्यादा सज़ा भुगत चुके हैं.''
कोमल नाहटा, फिल्म व्यापार विशेषज्ञ

कोमल नाहटा कहते है कि, ''संजय दत्त पर इस वक़्त करीब 80 करोड़ रूपए लगा हुआ है.''
वो कहत हैं, ''इंडस्ट्री के लिए ये बहुत बड़ा धक्का है. सब हक्के-बक्के रह गए हैं.''
वो 'पुलिसगिरी', 'ज़ंजीर', और राजू हिरानी की 'पीके' कर रहे हैं.
किसी ने ये नहीं सोचा था की इतनी बड़ी सज़ा सुना दी जाएगी संजय दत्त को.
आनंद कुमार, निर्देशक, 'ज़िला गाज़ियाबाद'
आनंद ने हाल ही में संजय के साथ ज़िला गाज़ियाबाद में काम किया था. वो कहते हैं, ''संजय दत्त को इस तरह सज़ा सुनाया जाना फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा झटका है. मैं भी सदमे में हूँ. मैं उम्मीद करता हूँ कि उनके साथ सब ठीक हो.''
ज़िला गाज़ियाबाद की पूरी टीम उनके साथ एक और फिल्म बना रही है, 'पुलिसगिरी', फिल्म 90 प्रतिशत शूट हो गई है.
आनंद ये भी मानते हैं कि संजय दत्त की ज़िन्दगी बहुत ही फिल्मी है, वो कई उतार चढ़ाव देख चुके हैं.
टीपी अग्रवाल, निर्माता, 'पुलिसगिरी'
टीपी अग्रवाल कहते हैं कि फिल्म लगभग पूरी हो चुकी है.
साथ ही वो बताते हैं कि, ''फिल्म का बजट 25 करोड़ रूपए है, लेकिन हम फिल्म के बजट के बारे में नहीं बल्कि संजय दत्त के बारे में परेशान हैं.''












