परवीन बाबी के अवतार में सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी सिन्हा,अभिनेत्री
इमेज कैप्शन, हिम्मतवाला में सोनाक्षी डिस्को पर थिरकती नज़र आएंगी.

बॉलीवुड में आइटम नंबर की होड़ लगी हुई है और हर निर्माता अपने बजट, पहुंच और ज़रुरत के हिसाब से तय करता है कि उसकी फिल्म में आइटम गाना कौन सा कलाकार करेगा.

निर्देशक साजिद खान ने भी अपनी नई फिल्म 'हिम्मतवाला' के लिए अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा को लिया जो इस फिल्म में एक डिस्को गीत पर थिरकती नज़र आएंगी.

साजिद कहते हैं "इस गाने के लिए सोनाक्षी मेरी पहली और आखिरी पसंद थी.अगर सोनाक्षी इस गाने के लिए ना बोल देती तो मैं ये गाना करता ही नहीं."

गौरतलब है कि <link type="page"> <caption> सोनाक्षी ने कई बार अपने पारिवारिक मूल्यों </caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2012/05/120522_sonakshi_pkp.shtml" platform="highweb"/> </link>की बात करते हुए फिल्मों में सीमित दायरे में रहकर काम करने की बात कही है.

सोनाक्षी ने ये भी साफ किया था कि वो <link type="page"> <caption> बड़ा बैनर देखकर या पैसे के लिए</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2012/12/121214_sonakshi_pkp.shtml" platform="highweb"/> </link> कोई भी आइटम गीत करने में यकीन नहीं रखती.

हि्म्मतवाला से पहले सोनाक्षी ने फिल्म 'ऑ माय गॉड' में प्रभू देवा के साथ गोविंदा गीत किया था.

कुछ अच्छा लगना चाहिए

हिम्मतवाला के गीत के बारे में सोनाक्षी ने कहा "मुझे नाचना अच्छा लगता है और अगर मुझे एक अच्छा मौका मिले तो मैं पीछे नहीं हटती. गोविंदा भी एक जन्माष्टमी का गाना था जो कई समय से नहीं किया गया था. ये भी 80 के दशक का एक डिस्को नंबर है. तो अगर मुझे कुछ ख़ास लगेगा तो ही मैं करुंगी."

इस गीत में सोनाक्षी 80 के दशक की हीरोइन परवीन बाबी और श्रीदेवी के अंदाज़ में नज़र आएंगी.

हालांकि साजिद के मुताबिक "गाने में केवल इन दो हीरोइन के फैशन स्टाइल को डाला गया है बाकी सोनाक्षी में इतना आकर्षण है कि उन्हें किसी की कॉपी करने की ज़रुरत नहीं है."

गीत में सोनाक्षी ने मायकल जैकसन के प्रसिद्ध डांस स्टेप मून वॉक को भी किया है जिसके लिए वो कहती हैं "जब नृत्य निर्देशक चिन्नी सर के सहायक ने मुझसे कहा कि आप मून वॉक कर पाएंगी तो मैंने कहा कि बचपन में बहुत बार किया है,कर लूंगी. इस गाने के लिए कोई तैयारी नहीं लगी,सेट पर पहुंच कर ही मैं सब करती थी."

साजिद खान की हिम्मतवाला,1983 में इसी नाम से बनी फिल्म का रिमेक है जिसमें मुख्य भूमिका में अजय देवगन और दक्षिण भारतीय अभिनेत्री तमन्ना है. फिल्म 29 मार्च को रिलीज़ होगी.