तमिलनाडु में सात फरवरी को रिलीज़ होगी विश्वरूपम

कमल हासन की फिल्म 'विश्वरूपम' आखिरकार तमिलनाडु में भी रिलीज़ के लिए तैयार है. राज्य में फिल्म सात फरवरी को रिलीज़ की जाएगी.
इस बात की आधिकारिक घोषणा खुद कमल हासन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के ज़रिए की है. इस विज्ञप्ति में कमल ने देश भर में मौजूद अपने प्रशंसकों, शुभचिंतकों, मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सभी लोगों का आभार व्यक्त किया है.
साथ ही कमल तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता का आभार व्यक्त करना भी नहीं भूले हैं.
क्या था विवाद
कुछ मुस्लिम संगठनो द्वारा 'विश्वरूपम' पर आपत्ति ज़ाहिर करने के बाद तमिलनाडु में फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगा दी गई.

फिल्म पर रोक लगाए जाने के बाद कमल ने मद्रास हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया. कोर्ट की एकल बेंच ने हासन के पक्ष में फैसला दिया और फ़िल्म की रिलीज़ को हरी झंडी दे दी.
लेकिन तमिलनाडु सरकार की अपील पर मद्रास हाई कोर्ट की बड़ी बेंच ने एकल जज की पीठ के फैसले को पलटते हुए फ़िल्म की रिलीज पर फिर से रोक लगा दी.
इस शनिवार कमल हासन और मुस्लिम संगठनों ने चेन्नई में लगभग पांच घंटों तक बातचीत की जिसके बाद दोनों पक्षों में सहमति हो गई. और कमल हासन 'विश्वरूपम' के कुछ दृश्यों के संपादन के लिए तैयार हो गए. उत्तर भारत में 'विश्वरूप' बिना किसी कट के पहली फरवरी को रिलीज़ कर दी गई थी.








