ऑस्कर मनाएगा जेम्स बॉन्ड की 50वीं सालगिरह

ऑस्कर समारोह में इस बार हॉलीवुड के सबसे मशहूर जासूस, जेम्स बॉन्ड की फ़िल्मों को 50 साल पूरे होने पर सम्मानित किया जाएगा.
अंग्रेज़ी फ़िल्मों का सबसे लोकप्रिय पुरस्कार समारोह, ऑस्कर, फ़रवरी में होगा. शो के निर्माता क्रेग ज़डान और नील मेरोन का कहना था, "बॉन्ड फ़िल्मों की 50वीं सालगिरह पर उन्हें सम्मानित करने के लिए अपने शो में एक विशेष कार्यक्रम शामिल करने पर हमें बेहद ख़ुशी है."
शो निर्माताओं के मुताबिक, "ब्रितानी जासूस जेम्स बॉन्ड की फ़िल्में इतिहास की सबसे लंबी मोशन फ़िल्म फ्रेंचाइज़ी हैं और बॉन्ड एक ऐसा किरदार है जिसे दुनिया भर में लोग पसंद करते हैं."
बॉन्ड फ़िल्मों की सबसे नई फ़िल्म, स्काईफॉल ने अब तक दुनिया भर में बॉक्स ऑफ़िस पर एक अरब डॉलर से ज़्यादा की कमाई की है. इस तरह ये फ़िल्म अब तक बनी 23 बॉन्ड फ़िल्मों में सफलतम फ़िल्म बन गई है.
बॉन्ड की भूमिका में डेनियल क्रेग हैं जिनकी जेम्स बॉन्ड के तौर पर ये तीसरी फ़िल्म है और स्काईफॉल का निर्देशन सैम मेनेडेज़ ने किया है.
सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म की दौड़ में
स्काईफ़ॉल पहली बॉन्ड फ़िल्म है जो प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ़ अमरीका (पीजीए) पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म के लिए नामांकित की गई है. फ़िल्म के निर्माता, बारबरा ब्रॉकोली और माइकल विल्सन भी पीजीए अवॉर्ड के लिए मनोनीत किए गए हैं.
पीजीए अवॉर्डों को इस बात का संकेत माना जाता है कि ऑस्कर में कौन सी फ़िल्म सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का खिताब जीत सकती है.
इससे पहले जेम्स बॉन्ड की फ़िल्में ऑस्कर में तकनीकी या संगीत वर्गों में ही मनोनीत हुई हैं. इसलिए भी पीजीए अवॉर्ड्स में इसका सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म वर्ग में चयन होना परंपरा से हटकर माना जा रहा है.
इस वर्ष ऑस्कर के लिए 10 जनवरी को नामांकन घोषित होंगे जबकि पुरस्कार समारोह 24 फ़रवरी को होगा.












