मर्लिन मनरो की दुर्लभ तस्वीर की नीलामी

हॉलीवुड स्टार मर्लिन मनरो की एक दुर्लभ तस्वीर की नीलामी होने जा रही है.
ये तस्वीर उस समय की है जब मर्लिन ने हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी की थी.
ग्रेटर मैनचेस्टर में इस तस्वीर की 1,500 पाउंड (लगभग एक लाख 35 हज़ार रुपए) में नीलामी होने की उम्मीद है.
जब ये तस्वीर खींची गई थी, उस समय उनकी उम्र 15 वर्ष थी और उस समय वे नोरमा जीन बेकर के नाम से जानी जाती थीं.
ये तस्वीर लॉस एंजेलिस के राल्फ़ इमर्सन जूनियर हाई स्कूल की है.
8x4 इंच की ये तस्वीर ओमेगा ऑक्शन्स, स्टॉकपोर्ट में शुक्रवार को नीलाम होगी.
इस नीलामी में प्रिंस चार्ल्स और प्रिसेंस डायना की ओर से भेजे गए क्रिसमस कार्ड की भी नीलामी होगी.








