रूस के शाहरुख खान !

रूस की सड़कों पर आज भी राज कपूर की फिल्मों के गाने गाने वालों की कमी नहीं है. रूसी लोग आज भी मिथुन चक्रवर्ती के दीवाने हैं. और मौजूदा दौर के बॉलीवुड कलाकारों में शाहरुख खान के प्रति रूसी जनता की ज़बरदस्त दीवानगी है.
ऐसे में शाहरुख खान ने आज तक किसी भी रशियन मीडिया को कोई इंटरव्यू क्यों नहीं दिया. हाल ही में दिल्ली में हुई एक सम्मिट में जब शाहरुख खान से एक रशियन पत्रकार ने ये सवाल पूछा तो शाहरुख बोले, "मुझे अफसोस है कि आज तक मुझे ऐसा मौका नहीं मिला. मेरे कई रूसी प्रशंसक हैं. मुझे ट्वीट करते रहते हैं. हैरत की बात तो ये है कि इसके बावजूद मुझे आज तक रूस जाने का मौका नहीं मिला. भविष्य में मैं अपनी किसी फिल्म के सिलसिले में रूस जाना ज़रूर पसंद करूंगा."
<link type="page"> <caption> देखिए जब तक है जान के प्रीमियर की तस्वीरें</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2012/11/121112_pic_gallery_jthj_premiere_dk.shtml" platform="highweb"/> </link>
शाहरुख ने कहा कि जर्मनी, बहरीन, मध्य पूर्व, जापान, यूके के अलावा रूस भी भारतीय फिल्मों का बड़ा बाज़ार है. और फिल्मकारों को भारतीय फिल्मों की इस ताकत को पहचानना चाहिए.
सिनेमाहॉल बढ़ाए जाने की ज़रूरत
उन्होंने ये भी कहा कि भारत के अंदर भी सिनेमाहॉल की संख्या बढ़ाए जाने की ज़रूरत है.
शाहरुख कहते हैं, "जितनी संख्या में लोग हमारे यहां फिल्म देखते हैं, उतने थिएटर नहीं हैं. थिएटरों की संख्या बढ़ाए जाने की सख्त ज़रूरत है. वरना हम हॉलीवुड के मुकाबले पिछड़ते चले जाएंगे."
हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि परंपरागत बॉलीवुड स्टाइल की फिल्म बनाकर हॉलीवुड से लोहा नहीं लिया जा सकता. उसके लिए ऐसी फिल्में बनानी पड़ेंगी जो कि देश और भाषा की सीमा के परे हों.
<link type="page"> <caption> कैसी है जब तक है जान</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2012/11/121112_film-review_jab_tak-hai_jaan_dk.shtml" platform="highweb"/> </link>
वो कहते हैं, "हम अपने तरह की फिल्में बनाएं और उम्मीद करें कि वो स्काईफॉल जैसा व्यापार करेगी तो ये मुमकिन नहीं." उन्होंने कहा कि वैसे कई छोटे और बड़े फिल्ममेकर भी हैं जो अलग तरह के विषयों पर अलग तरीके से फिल्में बना रहे हैं.
पांच पसंदीदा कलाकार
हिंदी सिनेमा अपने सौ बरस पूरे कर रहा है. ऐसे में शाहरुख खान के पसंदीदा पांच भारतीय फिल्म कलाकार कौन हैं. शाहरुख बोले, "दिलीप कुमार, बलराज साहनी, मोतीलाल, अमिताभ बच्चन और नसीरुद्दीन शाह का मैं ज़बरदस्त प्रशंसक हूं. वैसे विशुद्ध कमर्शियल फिल्मों की बात करें तो मुझे राजेश खन्ना और ऋषि कपूर भी खासे पसंद हैं."
<link type="page"> <caption> केबीसी में शाहरुख और कैट</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2012/11/121105_pic_gall_kbc_pkp.shtml" platform="highweb"/> </link>
क्या वो खुद को इस लिस्ट में नहीं रखना चाहेंगे, इस पर शाहरुख बोले, "मैंने कई बार मज़ाक में कहा कि मैं सर्वश्रेष्ठ हूं. लोगों को लगा कि मैं ये गंभीरता से कह रहा हूं. सच तो ये है कि मुझे अभी बहुत कड़ी मेहनत करनी है. शायद आज से 40 साल बाद इस तरह की कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस हो तो मेरा नाम कुछ लोग ले लें."
शाहरुख खान अभिनीत फिल्म जब तक है जान दीवाली पर रिलीज़ हुई थी और इसे बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत मिली.












