रोमांस को तैयार, ऑफर का इंतज़ार: विद्या

विद्या बालन प्यार करना चाहती हैं. कब से इंतज़ार में हैं कि कोई आए और उनसे पूछे. इससे पहले कि आप कुछ और सोचें हम आपको बता दें कि वो असल ज़िन्दगी की नहीं बल्कि फिल्मों की बात कर रही हैं.
हाल ही में मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए विद्या ने कहा, ''मुझे ‘रोमांस’ से प्यार है. मैं तो बस मौके की तलाश में हूं कि मुझे कोई तो एक अच्छी रोमांटिक कहानी ऑफर करे. अभी तक कुछ भी दिल्चस्प मेरे सामने नहीं आया है. पर मैं किसी भी तरह की रोमांटिक फिल्म करने के लिए तैयार हूं.''
विद्या तो यहां तक कहती हैं अगर फिल्म की कहानी अच्छी हुई तो वो परदे पर किसी के भी साथ इश्क फरमाने से शरमाने वाली नहीं.
शादी कब?
फिल्मों में भले ही रोमांटिक रोल की तलाश में हों विद्या लेकिन असल ज़िन्दगी में तो उनके पास इसकी कोई कमी नहीं है. ऐसा कहा जा रहा है कि विद्या और यूटीवी के सिद्धार्थ रॉय कपूर इस साल दिसंबर महीने में ही शादी करने वाले हैं.
जब विद्या से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस सवाल को मज़ाक में उड़ाते हुए कहा, ''हां मैंने भी अपनी शादी की खबरें सुनी हैं. मैं इस बात से इंकार नहीं कर रही हूं, मैं शादी करना चाहती. लेकिन अभी मैंने ये तय नहीं किया है कि मैं कब शादी करुंगी. मैं अपनी शादी की बात आपसे नहीं छुपाउंगी.''

हसते हसते विद्या ये भी कह गईं कि वो तो यहां तक सोच रही हैं कि वो भाग कर शादी कर लें ताकि सारा मीडिया उनके पीछे-पीछे कैमरा लिए भागे.
पहली बार कॉमेडी
भविष्य में जो होगा उसके बारे में किसे पता वर्तमान की बात कर लेते हैं विद्या से. इन दिनों वो अपनी फिल्म 'घनचक्कर' की शूटिंग में व्यस्त हैं.
अपने रोल के बारे में बात करते हुए विद्या कहती हैं, ''ये फिल्म एक कॉमिक-थ्रिलर है. इसमें मैं एक हट्टी-कट्टी पंजाबी ग्रहणी की भूमिका में हूं. अपने करियर में मैं पहली बार कॉमेडी कर रही हूं. मुझे तो ये फिल्म करने में बहुत मज़ा आ रहा है. उम्मीद करती हूं कि दर्शकों को भी ये फिल्म देख कर मज़ा आए.''
इस मौके पर विद्या से ये भी पूछा गया कि अगर कोई लड़की उनकी तरह बनना चाहती हो तो उसे क्या करना चाहिए?
इस सवाल पर ठहाका लगाते हुए विद्या बोली, ''ढेर सारा मांस, ढेर सारी हड़ियां और एक बड़ा, बहुत बड़ा दिल अगर आपके पास है तो आप कुछ भी बन सकते हैं.''












