बेटी का पहला जन्मदिन परिवार के साथ: अभि-ऐश

ज़्यादातर लोग अपने बच्चे का पहला जन्मदिन धूम-धाम से मानते हैं लेकिन बच्चन परिवार की बात अलग है. ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की बेटी अराध्या 16 नवंबर को एक साल की हो गई हैं.
हाल ही में मीडिया से बात करते हुए अभिषेक ने बताया कि वो अपनी बेटी का जन्मदिन सिर्फ अपने परिवार के साथ ही मनाने वाले हैं.
सबसे अच्छा तोहफा
वो कहते हैं, ''पहला जन्मदिन बहुत ख़ास होता है लेकिन बच्चे के लिए नहीं बल्कि उसके माता-पिता के लिए. खासतौर पर मां के लिए. ये दिन हम परिवार के साथ ही बिताना चाहते हैं और चाहते हैं कि बेटी को घर के सभी बड़ों का आशीर्वाद मिले.''
अभिषेक ये भी मानते हैं कि किसी भी बच्चे के लिए सबसे अच्छा तोहफा होता है कि आप उसके साथ समय बिताएं और उसे प्यार दें.
अभिषेक की बात से पूरी तरह सहमत हैं ऐश्वर्या राय बच्चन भी जो कहती हैं, ''हम परिवार के साथ ही समय बिताना चाहते हैं. किस्मत से इस बार दिवाली अराध्या के जन्मदिन से ठीक तीन दिन पहले पड़ी और इसी बहाने अराध्या को सभी का प्यार और आशीर्वाद मिल गया.''
वो कहती हैं, ''ये पूरा साल कैसे बीत गया मुझे पता ही नहीं चला. ऐसा लगा मानो समय ने पंख लगाए हों. कभी कभी तो मुझे यकीन भी नहीं होता कि सच में एक साल बीत गया है.''
ऐश्वर्या की अगर माने तो वो कहती हैं कि अपने अदंर के बच्चे को हमेशा जिंदा रखना चाहिए, ''हमें ज़िन्दगी को बच्चों के नज़रिए से देखना चाहिए. बच्चे आपको इस बात का एहसास दिलाते हैं कि खुलकर कैसे जिया जाता है. बच्चों की तरह हमें भी हर पल जीना चाहिए और दिल से मुस्कुराना चाहिए.''

फिल्मों में वापसी कब
अब तो अराध्या साल भर की हो गई है तो ऐश्वर्या फिल्मों में वापसी के बारे में क्या सोचती हैं?
इस सवाल के जवाब में वो कहती हैं, ''मैं आप सब का शुक्रिया अदा करना चाहुंगी कि आप लोग मुझे मिस करते हैं. अगर भगवान ने चाहा तो मैं जल्द ही वापसी करुंगी. जब मैं किसी फिल्म को करने का निर्णय लुंगी आप सभी को पता चल जाएगा.''
बेटी के जन्म से पहले ऐश्वर्या की आखिरी फिल्म 'गुज़ारिश' थी, जो 2010 में रिलीज़ हुई थी.












