न्यूज़ चैनल करते हैं ड्रामेबाज़ी: इमरान हाशमी

फिल्म रश

ख़बर अगर सच हो, उसे संवेदनशील तरीके से दिखाया जाए तो ड्रामेबाज़ी की ज़रूरत ही नहीं होती. ये मानना है अभिनेता इमरान हाशमी का, जो इस हफ्ते रिलीज़ होने वाली फिल्म 'रश' में क्राइम रिपोर्टर का रोल कर रहे हैं.

बीबीसी से ख़ास बात करते हुए इमरान कहते हैं, "कई न्यूज़ चैनलों में सिर्फ सनसनी फैलाने के उद्देश्य से खबरें, खासतौर से अपराध की ख़बरें बड़े ड्रामेबाज़ी तरीके से दिखाई जाती है. ऐसे मामलों में आधी ख़बरें तो बकवास ही होती हैं."

फिल्म 'रश' के निर्देशक शमीम देसाई थे, लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. इसके बाद उनकी पत्नी प्रिया देसाई ने फिल्म की ज़िम्मेदारी अपने कंधे पर ली और फिल्म पूरी की.

फिल्म में नेहा धूपिया और सागरिका घाटगे की भी मुख्य भूमिका है.

इमरान मानते हैं कि निर्देशक शमीम देसाई के निधन के बाद फिल्म में थोड़ी अड़चनें आ गईं थीं, लेकिन उनकी पत्नी ने ज़िम्मेदारी को बखूबी संभाला.

नवोदित आलिया भट्ट, इमरान हाशमी की बहन हैं.
इमेज कैप्शन, नवोदित आलिया भट्ट, इमरान हाशमी की बहन हैं.

फिल्म में प्रीतम का संगीत है. और प्रिया ने फिल्म के कुछ गानों का निर्देशन किया.

आलिया बचपन से ही स्टार थी

इमरान अपनी छोटी बहन आलिया भट्ट के करियर को लेकर भी खासे आशान्वित हैं. आलिया ने हाल ही में करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपने करियर का आगाज़ किया.

इमरान कहते हैं कि बचपन से ही आलिया भट्ट में स्टार बनने के तमाम गुण मौजूद थे. क्या वो आलिया के साथ कोई फिल्म करना चाहेंगे.

उन्होंने कहा, "ज़रूर. लेकिन मैं उनके भाई की ही भूमिका करना चाहूंगा."

इमरान की आने वाली फिल्म है घनचक्कर. ये एक कॉमेडी फिल्म होगी. जिसमें उनके साथ विद्या बालन होंगी.

विद्या और इमरान की जोड़ी वाली पिछली फिल्म द डर्टी पिक्चर सुपरहिट हुई थी.

'घनचक्कर' के निर्देशक राजकुमार गुप्ता हैं, जिन्होंने इससे पहले नो वन किल्ड जेसिका जैसी चर्चित और कामयाब फिल्म बनाई थी.