हैरी पॉटर छवि से निकलना मुश्किल: ऐमा

हैरी पॉटर किताबों की लेखिका जेके रोलिंग जहाँ अपने पहले वयस्क उपन्यास के लिए चर्चा में हैं वहीं हैरी पॉटर फिल्मों की मुख्य अभिनेत्री ऐमा वाटसन भी अपनी नई फिल्म 'द पर्क्स ऑफ बींग ए वालफ्लार' के लिए सुर्खियों में हैं.
हैरी पॉटर फिल्मों के खत्म होने के बाद ये ऐमा वाटसन की पहली बड़ी फिल्म है.
ऐमा ने हैरी पॉटर फिल्मों में हरमाइनी ग्रेंजर का रोल किया था जो बहुत ही लोकप्रिय किरदार है और लोग आज भी ऐमा को उसी किरदार से जोड़ कर देखते हैं.
तो क्या उन्हें लोगों के ज़हन में अपनी छवि को नए तरीके से उतारने की चिंता सताती है?
ऐमा कहती हैं, "मुझे नहीं लगता कि मैं हैरी पॉटर के बाद अपनी छवि रिब्रैंड कर पाऊँगी. मैं किसी से ज़बरदस्ती तो कर नहीं सकती. मैं उम्मीद कर सकती हूँ कि आने वाली फिल्मों में मेरा काम देखकर लोगों का ख्याल बदलेगा. मैं इस कारण से दुखी तो नहीं हो सकती क्योंकि लोग हमेशा हरमाइनी के किरदार को चाहते रहेंगे."
ऐमा उम्मीद करती हैं कि लोग उन्हें नए किरदारों में भी स्वीकार करेंगे.
जेके रोलिंग के नए उपन्यास पर ऐमा वाटसन ने कहा है कि वे वयस्क उपन्यास पढ़ने के लिए बेताब हैं.








