
फिल्म जलपरी में अभिनेत्री तनिष्ठा चटर्जी मुख्य भूमिका निभा रही हैं.
बाल फिल्मों में गंभीर विषय उठाने जरूरी हैं. जरूरी है कि बच्चों को फिल्मों के माध्यम से समाज की बुराइयों से अवगत कराया जाए. ताकि वो बचपन से ही इन मामलों की भयावहता समझे और बड़े होकर एक अच्छे इंसान बनें. ये कहना है अभिनेत्री तनिष्ठा चटर्जी का जो इसी महीने रिलीज होने वाली बाल फिल्म जलपरी में एक अहम भूमिका निभा रही हैं.
फिल्म कन्या भ्रूण हत्या जैसे गंभीर विषय को उठाती है.
"बाल फिल्मों में गंभीर विषय उठाने जरूरी हैं. जरूरी है कि बच्चों को फिल्मों के माध्यम से समाज की बुराइयों से अवगत कराया जाए. ताकि वो बचपन से ही इन मामलों की भयावहता समझे और बड़े होकर एक अच्छे इंसान बनें."
तनिष्ठा चटर्जी, अभिनेत्री
बीबीसी से बात करते हुए तनिष्ठा कहती हैं, "मैं शबरी नाम की एक लड़की का रोल निभा रही हूं. जो बंगाल के एक गांव की रहने वाली है. उसे हरियाणा के एक गांव में इंपोर्ट किया जाता है क्योंकि उस गांव में कन्या भ्रूण हत्या की समस्या की वजह से लड़कियों की बेहद कमी है."
तनिष्ठा के मुताबिक जब लोग बड़े हो जाते हैं तो उनकी मानसिकता एक खास तरह की बन चुकी होती है, फिर उसे बदलना मुश्किल हो जाता है. इसलिए बचपन से ही उन्हें ऐसी बुराइयों और उनसे कैसे छुटकारा पाया जाए, इस बारे में बताना जरूरी है.
फिल्म जलपरी में अभिनेता परवीन डबास भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. वो एक डॉक्टर की भूमिका निभा रहे हैं. जो अपने गांव जाकर अस्पताल खोलना चाहता है.
परवीन डबास कहते हैं कि ये फिल्म बच्चों का मनोरंजन करने के साथ-साथ काफी शिक्षाप्रद भी है और बहुत ही सटीक तरीके से अपना संदेश देने में कामयाब होगी.
जलपरी, 31 अगस्त को भारत में रिलीज हो रही है. ये पहले ही कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में वाहवाही पा चुकी है.
फिल्म के निर्देशक हैं, नीला माधब पांडा जो इससे पहले बहुप्रशंसित फिल्म आई एम कलाम बना चुके हैं.
कौन हैं तनिष्ठा ?
तनिष्ठा चटर्जी की बात करें तो वो 'जलपरी' के अलावा कई ब्रिटिश और हॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वो 2007 की चर्चित ब्रिटिश फिल्म ब्रिक लेन में अभिनय कर चुकी हैं, जिसके लिए उन्हें ब्रिटिश इंडिपेंडेंट फिल्म अवॉर्ड के लिए नामांकित भी किया गया था.
तनिष्ठा, ऑस्कर पुरस्कार विजेता जर्मन निर्देशक फ्लोरियन गैलेनबर्गर की फिल्म शैडोज ऑफ टाइम में भी अभिनय कर चुकी हैं.
वो अभय देओल के साथ 'रोड-मूवी' में भी काम कर चुकी हैं.








