किशोर दा मेरे आइडल- आशा भोसले

आशा भोसले

इमेज स्रोत, bbc

इमेज कैप्शन, आशा भोसले टीवी रियलिटी शो इंडियन आइडल के छठे संस्करण में बतौर जज आएंगी.

गायिका आशा भोसले के लाखों करोड़ों प्रशंसक हैं. लेकिन खुद आशा भोसले किशोर कुमार की जबरदस्त प्रशंसक हैं.

आशा भोसले जल्द ही रियलिटी शो इंडियन आइडल शो में बतौर जज आएंगी. जब उनसे पूछा गया कि वो खुद किसे अपना आइडल मानती हैं, तो आशा ने कहा, "मैं शुरू से ही किशोर दा को सुनते आ रही हूं और उनके जैसा बनना चाहती थी. वो खुद गाने में अपने आपसे कुछ प्रयोग कर देते थे और संगीतकार ने गाने में 90 प्रतिशत दिया है तो उसे 100 प्रतिशत बनाकर गाना सौंप देते थे."

आशा ने ये भी कहा कि वो अपने पिता को भी अपना आदर्श मानती हैं क्योंकि उन्हें संगीत की शुरुआती दीक्षा उन्हीं से मिली.

शो में वो एक प्रतियोगी में किस तरह की विशेषता देखना चाहेंगीं. तो आशा ने कहा, "मैं एक गायक में सबसे पहले सुर देखना चाहूंगी. आवाज़ में थोड़ी कमी बेशी चल जाएगी, लेकिन सुर होना जरूरी है. उसके बाद में लय देखूंगी और ये ध्यान रखना भी जरूरी है कि उच्चारण बिलकुल साफ हो."

आशा भोसले इससे पहले भी एक सिंगिग रियलिटी शो को जज कर चुकी हैं. लेकिन बाद में उन्होंने वो शो छोड़ दिया था.

इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा, "एक जज की कुर्सी पर जब आप बैठे हो तो आपको ना चाहते हुए भी प्रतियोगियों को बाहर करना पड़ता है. मुझे किसी को बाहर करना बड़ा कष्टदायक लगता है."

उन्होंने इंडियन आइडल में जज की भूमिका स्वीकार करने के अपने फैसले का बचाव ये कहकर किया कि इस शो का फॉर्मेट अलग है.

इंडियन आइयल का छठा संस्करण एक जून से शुरू होगा. इसमें आशा भोसले के अलावा संगीतकार अनु मलिक, सलीम मर्चेंट और गायिका सुनिधि चौहान भी जज होंगे.