You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
शाहरुख़ ख़ान की 'पठान' ने 5 दिन में इतनी कमाई कर बनाया नया रिकॉर्ड
शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म 'पठान' ने लगातार पांचवें दिन एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है.
यशराज फ़िल्म्स के मुताबिक़, 'पठान' ने पांच दिन में पूरी दुनिया में 543 करोड़ रुपये की कमाई की है.
फ़िल्म ने भारत में लगभग 335 करोड़ रुपये और भारत से बाहर 208 करोड़ रुपये कमाए हैं.
यशराज फ़िल्म का दावा है कि हिंदी सिनेमा के इतिहास में 'पठान' सबसे तेज़ इतनी ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म है.
शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म 'पठान' 25 जनवरी को रिलीज़ हुई थी और रिलीज़ के दिन से ये फ़िल्म हर रोज़ कमाई का नया रिकॉर्ड बना रही है.
'पठान' से शाहरुख़ ने चार साल बाद पर्दे पर वापसी की है. फ़िल्म में शाहरुख़ के अलावा दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम भी हैं.
'पठान' ने अब तक कितने रिकॉर्ड बनाए?
'पठान' ने पहले दिन भारत में 57 करोड़ रुपये की कमाई की.
जाने-माने फ़िल्म ट्रेड समीक्षक कोमल नाहटा ने तब ट्वीट किया था, ''किसी भी हिंदी फ़िल्म की सबसे बड़ी ओपेनिंग है यह. वो भी तब जब कोई हॉलीडे नहीं था और फ़िल्म कोई सीक्वल नहीं थी."
पहले दिन 'पठान' ने दुनियाभर के सिनेमाघरों से कुल 106 करोड़ रुपये कमाए.
दूसरे दिन 'पठान' ने भारत में 82 करोड़ की कमाई की. हिंदी वर्ज़न में ये कमाई लगभग 68 करोड़ रुपये की रही. 'पठान' की दूसरे दिन की कुल कमाई लगभग 113 करोड़ रुपये की रही.
यशराज फ़िल्म्स के मुताबिक़, 'पठान' इकलौती फ़िल्म है जिसने दो दिनों के अंदर पूरी दुनिया में 100 करोड़ रुपये से ज़्यादा कमाए हैं.
'पठान' की तीसरे दिन की कुल कमाई 313 करोड़ से ज़्यादा रही. फ़िल्म ने तीसरे दिन तक भारत में 201 करोड़ और विदेश में 112 करोड़ रुपये कमाए.
यशराज फ़िल्म्स के मुताबिक़, शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म 'पठान' ने चार दिन में पूरी दुनिया में लगभग 429 करोड़ रुपये कमाई की थी, भारत में ये कमाई 265 करोड़ और भारत से बाहर चौथे दिन तक की कमाई 164 करोड़ रुपये थी.
फ़िल्म के निर्माताओं का दावा है कि 'पठान' दुनिया में इतनी तेज़ी से 400 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली हिंदी फ़िल्म है.
इन सबके अलावा 'पठान' फ़िल्म की वजह से कई सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में भी रौनक लौटी है. शाहरुख़ ख़ान ने ऐसे कई सिनेमाघरों की लिस्ट ट्विटर पर साझा की थी. कोरोना काल के बाद सिनेमाघरों और फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए दौर अच्छा नहीं रहा था.
ऐसे में 'पठान' ने जब करोड़ों रुपये की कमाई शुरू की तो इससे शाहरुख़ के फ़ैंस के अलावा फ़िल्म इंडस्ट्री के लोगों में भी ख़ुशी का माहौल है.
ये 'पठान' फ़िल्म का ही कमाल था कि श्रीनगर में 33 साल बाद किसी सिनेमाहॉल के बाहर हाउसफ़ुल का बोर्ड लगाया गया. 1990 में कश्मीर के अशांत होने के बाद ऐसा पहली बार हुआ था.
रिलीज़ से पहले ही चर्चा में थी 'पठान'
'पठान' संभवत: उन चुनिंदा फ़िल्मों में से एक है जो एलान के बाद से ही चर्चा में रही थी.
सोशल मीडिया पर एक तबका 'पठान' के बायकॉट की मांग उठाता रहा था. ये मांग तब और बढ़ गई थी, जब फ़िल्म का पहला गाना 'बेशर्म रंग' रिलीज़ हुआ था. फ़िल्म के गाने में दीपिका पादुकोण के पहने कपड़ों को लेकर अच्छा-ख़ासा विवाद हुआ था.
कुछ समूहों का आरोप था कि भगवा कपड़े पहनाकर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है.
हालांकि इस विरोध का फ़ायदा फ़िल्म के गाने को मिलने वाले व्यूज़ पर भी हुआ. गाने को कुछ ही घंटों में देखने वालों की संख्या करोड़ों में पहुंच गई थी.
'पठान' फ़िल्म को सिनेमाघरों में भले ही भीड़ नसीब हो रही हो, लेकिन फ़िल्म की कहानी और स्पेशल इफ़ेक्ट्स को लेकर 'पठान' की आलोचना भी हो रही है.
कुछ फ़िल्म देखने वालों का कहना है कि 'पठान' की कहानी में कुछ नया नहीं है और इसमें पुरानी ही फ़िल्मों की कहानियों को नए तरह से पेश किया गया है. सोशल मीडिया पर 'पठान' के स्पेशल इफ़ेक्ट्स का भी ज़मकर मज़ाक उड़ाया गया है.
हालांकि इस आलोचना से इतर ऐसे भी वीडियो हैं जिसमें 'पठान' देखते वक़्त लोग ख़ुशी से नाचते नज़र आ रहे हैं. फ़िल्म में कुछ देर के लिए सलमान ख़ान भी दिखते हैं. दर्शकों को इन दोनों की जोड़ी पर्दे पर पसंद आ रही है.
यह भी पढ़ें:- वो शर्त, जिससे शाहरुख़ बन गए 'किंग ख़ान'!
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)