'कलंक' के बाद जब धर्मा प्रोडक्शन को पैसे लौटाने जा रहे थे वरुण धवन

बॉलीवुड के नए दौर के सितारों की जब बात होती है तो वरुण धवन का नाम ज़रूर आता है. हाल ही में वरुण की फ़िल्म 'जुग-जुग जियो' बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई है. इस फ़िल्म में वरुण के साथ कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर जैसे सितारे नज़र आ रहे हैं.

कोरोना काल के दौरान काफी वक्त तक फ़िल्मों को ओटीटी पर रिलीज किया गया. अब दर्शक धीरे-धीरे थियेटरों का रुख कर रहे हैं, ऐसे में वरुण धवन भी अपनी फ़िल्म को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं.

वरुण धवन ने बीबीसी हिन्दी से बातचीत में अपने करियर में आए उतार चढ़ाव और निजी ज़िंदगी के बारे में सवालों का खुलकर जवाब दिया है.

वरुण कहते हैं कि कोरोना काल के दौरान लोगों की आदत में बदलाव आया था, अब लोग एक बार फिर थियेटर में फ़िल्में देखना शुरू कर चुके हैं. वरुण का कहना है, ''थियेटर कभी कहीं गए नहीं, कोविड की वजह से एक आदत थी जो बदल गई थी. हम लोगों ने सुपरमार्केट जाना बंद कर दिया था, बाहर जाना भी बंद कर दिया गया था. तो अब वो आदत फिर से शुरू हो रही है. ये धीरे-धीरे होगा, अच्छी फ़िल्मों के साथ होगा.''

वरुण कहते हैं कि जब कुछ फ्लॉप फ़िल्मों के आने के बाद उनका सही समय नहीं चल रहा था तब भी उनके आसपास के लोगों का नज़रिया उनके लिए कुछ ख़ास नहीं बदला था. लेकिन वो ये ज़रूर कहते हैं कि 'कलंक' के रिलीज़ होने के बाद उन्होंने धर्मा प्रोडक्शन से मिले मेहनताने को वापस करने की पेशकश की थी.

वरुण धवन बताते हैं, 'लोगों का नज़रिया उतना नहीं बदला, आप स्ट्रीट डांसर की भी बात करें तो प्रोड्यूसर ने आराम से पैसे बना लिए थे. यहां तक की जब कलंक रिलीज़ हुई थी तो मैंने अपना मेहनताना वापस करने की पेशकश की थी लेकिन ज़ाहिर है कि धर्मा प्रोडक्शन ने ऐसा करने से मना कर दिया. लेकिन ये सब चीज़ें ख़राब से ज़्यादा कुछ अच्छा करने के लिए प्रेरित करती हैं.'

वो आगे कहते हैं, ''अब मैंने सोच लिया है कि मुझे अच्छी फ़िल्में बनानी हैं. मैं जानता हूं कि अच्छी फ़िल्मों को कभी न कभी लोग सराहेंगे, मैं ये समझता हूं कि सामान्य सिनेमा के लिए भी अब वक्त नहीं है.''

'नाकामी से सामना नई बात नहीं हो सकती'

अक्टूबर, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, बदलापुर जैसी फ़िल्में दे चुके वरुण धवन को कई बार फ्लॉप फ़िल्मों का सामना करना पड़ा है.

करियर में इस तरह की नाकामी का मुक़ाबला वो कैसे करते हैं, इस सवाल के जवाब में वरुण धवन बताते हैं कि किस तरह शाहरुख़ ख़ान, अजय देवगन, अनिल कपूर जैसे बॉलीवुड के सीनियर एक्टर्स ने उन्हें समझाया था. वो कहते हैं, ''फेल होने के साथ डील करना कोई नई चीज़ नहीं हो सकती. सचिन तेंदुलकर भी कभी कभी ज़ीरो पर आउट तो होते ही थे. आप लोगों को देखकर सीखते हैं. मैंने पहले एक दो बार थोड़ा इमोशनली इन चीज़ों को ले लिया था. मुझे उस दौरान मेरे सीनियर्स के फोन आए. शाहरुख सर, अजय देवगन सर, अनिल सर लोगों ने मुझे फोन किया था और बोला था कि जो हो गया वो हो गया. आगे बढ़ो, काम करो. जब अचानक रात के एक बजे आपका सीनियर आपको फोन करता है और कहता है कि आगे बढ़ते रहो तो अच्छा लगता है.''

वरुण धवन ट्रोलिंग का सामना कैसे करते हैं?

वरुण धवन का बैकग्राउंड बॉलीवुड से जुड़ा हुआ है. उनके पिता डेविड धवन बॉलीवुड के बड़े डायरेक्टर्स में से एक रहे हैं तो वरुण को अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ जाता है.

वरुण धवन कहते हैं कि शुरुआत में जब ट्रोलिंग होती थी, उनके बारे में अलग-अलग तरह की बातें बोली जाती थी तो उन्हें बुरा लगता था. ''मेरी पत्नी नताशा उस वक्त जब ये पढ़ती थीं तो उन्हें भी बुरा लगता था. हम लोगों को इसकी आदत नहीं थी. लेकिन जब इसकी आदत पड़ गई तो ये चीज़ें मायने नहीं रखती हैं.'' वो आगे कहते हैं, ''मुझमें अब किसी तरह की इनसिक्योरिटी नहीं है. आप अच्छे एक्टर हैं तो एक्टिंग करिए.''

इन फ़िल्म मेकर्स के साथ काम करना चाहते हैं वरुण

वरुण कहते हैं कि वो अब अलग-अलग तरह के रोल करना चाहते हैं और सिर्फ़ अच्छी फ़िल्में करना चाहते हैं. इस दौरान वो कई ऐसे फ़िल्म मेकर्स का नाम भी गिनाते हैं जिनके साथ वो आगे काम करना चाहते हैं. वरुण कहते हैं, ''मैं अच्छे फ़िल्म मेकर्स के साथ काम कर रहा हूं. मैं बहुत सारे फ़िल्म मेकर्स के साथ काम करना चाहता हूं. मुझे राजामौली सर, राजू सर, सुकुमार सर के साथ काम करना है. शशांक के साथ फिर से काम करना है, अमर और करण सर के साथ फिर से काम करना है. मैं अब ये दिखाना चाहता हूं मैं अलग-अलग तरह के रोल कर सकता हूं.''

'अभी भी ऐसा नहीं लगता की शादी हो गई है'

अपने निजी ज़िंदगी के बारे में वरुण धवन कहते हैं कि उन्हें ऐसा नहीं लगता है कि उनका और उनकी पत्नी का रिश्ता अब पहले से बदल गया है. पिछले साल ही वरुण धवन ने अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से शादी की थी. इस शादी में बॉलीवुड जगत से जुड़े कई लोग शामिल हुए थे. वरुण बताते हैं, ''नताशा को मैंने कई बार प्रपोज़ किया था. कई बार मैं नाकाम रहा लेकिन बाद में हमारी शादी हो गई. मुझे लगता है कि हमारे समाज में शादी को बहुत बढ़ा-चढ़ाकर रख दिया गया है. बहुत सिंपल रखना चाहिए. मुझे अभी भी लगता है कि वो गर्ल फ्रेंड है, ऐसा लगता ही नहीं कि शादी हो गई है.''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)