संजय दत्त के लिए दुआ करें, अफ़वाहें न फैलाएं: मान्यता दत्त

इमेज स्रोत, SUJIT JAISWAL
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की बीमारी की ख़बर सामने आने के बाद अब उनकी पत्नी मान्यता दत्त ने इस बारे में बयान जारी किया है.
मान्यता ने बुधवार को जारी किए अपने बयान में उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया है, जो संजय दत्त के जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.
मान्यता ने कहा, "मैं संजू के फ़ैंस से ये गुज़ारिश करती हूँ कि वो किसी तरह की अफ़वाहों और अटकलों के झाँसे में न आएँ. मैं चाहती हूँ कि आप सब बस इसी तरह हमें अपना प्यार, गर्मजोशी और सपोर्ट देते रहें. पिछले कई वर्षों में हमारे परिवार ने कई मुसीबतें झेली हैं और मुझे यक़ीन है कि ये वक़्त भी गुज़र जाएगा. संजू और हमारा परिवार हमेशा से फ़ाइटर (योद्धा) रहा है. भगवान ने एक बार फिर हमारे सामने चुनौतियाँ खड़ी कर हमारी परीक्षा लेने का फ़ैसला किया है."
मान्यता ने कहा, "इस वक़्त हमें आपके आशीर्वाद और प्रार्थनाओं की ज़रूरत है. आपकी मदद से हम हमेशा की तरह विजेता बनकर सामने आएँगे. इस मौके का इस्तेमाल सकारात्मकता फैलाने के लिए करें."
काम से ब्रेक
इससे पहले संजय दत्त ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए अपने पोस्ट में बताया था कि वो इलाज के लिए काम से ब्रेक ले रहे हैं.
इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट Instagram समाप्त
उन्होंने लिखा था, "दोस्तों, मैं इलाज के लिए काम से छोटा ब्रेक ले रहा हूँ. मैं और मेरे परिवार की हमारे शुभचिंतकों से गुज़ारिश है कि वो फ़िक्र न करें या बेवजह की अटकलें न लगाएं. मैं जल्दी ही वापस आऊंगा."
संजय दत्त और उनके परिवार ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि उन्हें क्या तकलीफ़ है और किस बीमारी के इलाज के लिए वो काम से ब्रेक ले रहे हैं.
पिछले दिनों उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. संजय दत्त ने ख़ुद ट्वीट करके कहा था कि वे लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














