You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
समीर शर्मा: टीवी अभिनेता का शव मिला, पुलिस को आत्महत्या का शक
- Author, मधु पाल
- पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए, मुंबई से
लोकप्रिय टीवी अभिनेता समीर शर्मा का शव उनके मुंबई में मलाड स्थित घर में मिला है. पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई है.
44 वर्षीय समीर शर्मा 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कहानी घर-घर की' और 'ये रिश्ते हैं प्यार के' जैसे टीवी सीरियल्स में काम कर चुके थे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात को उनके फ़्लैट में समीर का शव पाया गया था.
मलाड पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर जॉर्ज फ़र्नांडीज़ ने कहा कि उनके यहां से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और ऐसी आशंका है कि उन्होंने दो दिन पहले ही आत्महत्या कर ली थी.
उनकी मौत का पता तब चला जब बिल्डिंग के वॉचमैन ने किचन की खिड़की से उनका शव देखा. इसके बाद उन्होंने सोसायटी के अन्य सदस्यों को एलर्ट किया.
सोसायटी के लोगों ने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि समीर फ़रवरी से अपने फ़्लैट में अकेले ही रह रहे थे. पुलिस ने ये भी कहा कि वो उनके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है.
कोई सुसाइड नोट नहीं मिला
फ़र्नांडीज़ ने कहा, "हमें उनके यहां से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. ऐसा लगता है कि ये सुसाइड का मामला है. अनुमान है कि उन्होंने दो दिन पहले ही ख़ुद को फाँसी लगा ली थी. हमने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है."
शुरुआती जानकारी के अनुसार, एक एक्सिडेंटल डेथ रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की गई है और आगे की जाँच चल रही है. पुलिस इस मामले में आर्थिक एंगल की जाँच भी कर रही है.
मुंबई पुलिस इस समय बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जाँच भी कर रही है. सुशांत बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे.
समीर शर्मा दिल्ली के रहने वाले थे और उन्होंने बेंगलुरु से अपनी पढ़ाई की थी. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने एडवर्टाइज़िंग कंपनी में भी काम किया था. वो साल 2003 में मुंबई में आए और अपने एक्टिंग करियर पर ज़ोर दिया.
उन्हें पहला मौक़ा साल 2004 में स्टार वन के टेलीविज़न धारावाहिक 'दिल क्या चाहता है' में मिला. इस धारावाहिक में उनका काम इस क़दर पसंद किया गया कि उन्हें एकता कपूर के सबसे मशहूर धारावाहिक 'कहानी घर-घर की' में काम करने का मौक़ा मिला और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
ये भी पढ़ें: डिप्रेशन क्या है, क्रिएटिव काम से कैसे मिलती है मदद
समीर शर्मा के दोस्त और अभिनेता मनीष वाधना ने बीबीसी हिंदी से कहा कि उन्हें ये ख़बर सुनकर बड़ा झटका लगा है.
वाधवा कहते हैं, "समीर के साथ मैंने स्टार प्लस के धारावाहिक 'इस प्यार को क्या नाम दूँ' में काम किया था. वो बहुत ही ज़िंदादिल इंसान थे. हम सेट पर बहुत मज़ाक़-मस्ती किया करते थे. वो बहुत ही समझदार और बौद्धिक इंसान थे. शो ख़त्म होने के बाद भी हम एक दूसरे के साथ संपर्क में थे.''
उन्होंने बताया, ''कई बार हम वॉट्सऐप पर भी बात किया करते थे लेकिन लॉकडाउन के दौरान मेरी उससे कभी बात नहीं हो पाई. लॉकडाउन से पहले हम एक-दूसरे से मिलने का प्लान भी कर रहे थे लेकिन फिर लॉकडाउन हो गया और उनका मैसेज आना बंद हो गया. आज जब ये ख़बर मिली तो इस पर यक़ीन नहीं हो रहा है."
नोट: आत्महत्या एक गंभीर सामाजिक-मनोवैज्ञानिक समस्या है जिसे टाला जा सकता है. इसके लिए मनोचिकित्सक की मदद लेनी चाहिए, साथ ही कई टेलीफ़ोन हेल्पलाइन भी मौजूद हैं जो परामर्श देकर सहायता कर सकते हैं.
(समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट्स के साथ)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)