ऋषि कपूर की वो बातें, जो उन्होंने बिना संकोच के खुल्लम खुल्ला कहीं

ऋषि कपूर

इमेज स्रोत, Getty Images

    • Author, पंकज प्रियदर्शी
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

हिन्दी फ़िल्म इंडस्ट्री के बहुचर्चित कपूर ख़ानदान में शायद ऋषि कपूर ही एकमात्र ऐसे कलाकार थे, जिन्होंने एक अलग पहचान बनाई. शोमैन राजकपूर के बाद अगर कपूर ख़ानदान का नाम किसी ने और चकमाया तो वे ऋषि कपूर थे.

ऋषि कपूर के अभिनय की ख़ासियत के अलावा उनका बिंदास कैरेक्टर लोगों को बहुत भाता था. उन्होंने कभी ये इनकार नहीं किया कि वे बहुत शराब पीते थे, कभी उन्होंने इसकी अनदेखी नहीं की कि बेटे रणबीर कपूर के साथ जेनेरेशन गैप रहा.

अपने ओपिनियन में ईमानदार होने के कारण सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल भी होना पड़ता था. कई बाद देर रात के उनके ट्वीट काफ़ी ह्यूमरस होते थे, तो कई बार उन्हें परेशानी में भी डालते थे.

वर्ष 2017 में उनकी किताब आई खुल्लम खुल्ला. उनकी किताब की इसलिए भी ख़ूब चर्चा हुई क्योंकि ऋषि कपूर ने उसमें कई बातें खुलकर लिखीं. आइए नज़र डालते हैं ऋषि कपूर की खुल्लम खुल्ला की कुछ ऐसी बातें, जिसका लोगों को अंदाज़ा तो था, लेकिन खुलकर कपूर ख़ानदान में किसी ने कहा न था.

राज कपूर

इमेज स्रोत, KSENIYA RYABINKINA

राज कपूर के विवाहेत्तर संबंध

ऋषि कपूर ने अपनी किताब में खुलकर स्वीकार किया था कि शादीशुदा होने के बाद भी उनके पिता राज कपूर के कई महिलाओं से रिश्ते थे.

उन्होंने इस किताब में राज कपूर के नगरिस और वैजयंती माला के साथ अफ़ेयर की चर्चा की थी.

ऋषि कपूर की किताब

ऋषि कपूर ने लिखा था कि कैसे उस दौरान वो और उनकी माँ पहले एक होटल और फिर चित्रकूट में एक अपार्टमेंट में शिफ़्ट हो गए थे.

ऋषि कपूर के मुताबिक़ उनकी माँ कृष्णा कपूर ने हार नहीं मानी और जब राज कपूर इन रिश्तों से निकल गए, तभी वे उनके साथ वापस लौटीं. ऋषि कपूर उन दिनों बहुत छोटे थे.

लेकिन उन्होंने लिखा था कि कैसे उनके पिता राज कपूर उनकी माँ को मनाने की कोशिश करते थे.

ऋषि कपूर और नीतू कपूर

इमेज स्रोत, SUJIT JAISWAL

नीतू सिंह से पहले का प्यार

ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी बॉलीवुड की चर्चित शादियों में से एक थी. लेकिन अपनी किताब में ऋषि कपूर ने स्वीकार किया था कि वे एक पारसी लड़की के प्यार में कैसे पागल थे.

उन्होंने किताब में लिखा था कि उस पारसी लड़की का नाम यास्मीन मेहता था. ये वाक़या उनकी पहली फ़िल्म बॉबी के आने के पहले का है. बॉबी जब आई, तो कई गॉशिप फ़िल्मी पत्रिकाओं ने ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़ियों के रिश्ते पर चटख़ारे लिए थे.

उस समय की चर्चित पत्रिका स्टारडस्ट ने भी इस पर स्टोरी की थी. हालांकि उस समय डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना की शादी हो चुकी थी.

ऋषि कपूर ने स्वीकार किया था कि इसके कारण उनका रिश्ता प्रभावित हुआ. इस गॉशिप ने ऋषि कपूर और यास्मीन के रिश्ते पर विराम लगा दिया. ऋषि कपूर के अनुसार उन्होंने यास्मीन को मनाने की बहुत कोशिश की. लेकिन सफल नहीं हो पाए.

राजेश खन्ना

इमेज स्रोत, Getty Images

जब राजेश खन्ना हो गए थे नाराज़

यास्मीन मेहता और डिंपल कपाड़िया से जुड़ा एक और वाक़या ऋषि कपूर ने अपनी किताब में शेयर किया था. वो बताते हैं कि जब वे और यास्मीन डेट कर रहे थे, तो यास्मीन ने उन्हें एक रिंग भेंट की थी.

बॉबी की शूटिंग के दौरान डिंपल ने वो रिंग अपने हाथ में पहन ली और फिर उसे रख लिया.

जब राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया को प्रपोज किया, तो उन्होंने डिंपल की उंगली में वो रिंग देखी और उसे जुहू के अपने घर के पास समंदर में फेंक दिया.

इसी क्रम में ऋषि कपूर ने ये भी स्पष्ट किया कि वे कभी डिंपल के प्यार में नहीं पड़े थे और न ही कभी उनके प्रति आकर्षित ही हुए थे.

अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर

इमेज स्रोत, STRDEL

अमिताभ ने नहीं दिया क्रेडिट

अमिताभ बच्चन के साथ कपूर ख़ानदान के रिश्ते थे. एक और रिश्ता तो होते होते रह गए. लेकिन ऋषि कपूर ने अमिताभ के बारे में अपनी राय खुलकर रखी थी.

अपनी किताब में उन्होंने लिखा था कि कैसे मल्टी स्टारर एक्शन फ़िल्मों में काम करना सेकेंड लीड के लिए मुश्किल होता था. उन दिनों एक्शन फ़िल्में मल्टीस्टारर होती थी और उसमें कई कलाकार काम करते थे.

होता ये था कि फ़िल्मों के सफल होने पर लीड स्टार क्रेडिट ले जाता था. ऋषि कपूर ने लिखा था कि ये समस्या सिर्फ़ उनके साथ नहीं थी. शशि कपूर, विनोद खन्ना और शत्रुघ्न सिन्हा भी इस समस्या से दो-चार थे.

ऋषि कपूर ने लिखा था- हालांकि हम छोटे स्टार थे, लेकिन कलाकार कम नहीं थे. लेकिन अमिताभ बच्चन ने कभी ये स्वीकर नहीं किया. न किसी इंटरव्यू में और न ही किसी किताब में. अमिताभ बच्चन ने अपने साथ काम करने वाले कलाकारों को पर्याप्त क्रेडिट नहीं दिया.

ऋषि कपूर और नीतू सिंह

इमेज स्रोत, STR

जब नीतू पर भड़क गए थे ऋषि कपूर

ऋषि कपूर ने स्टारडम का दौर देखा तो नाकामी भी देखी. बॉबी बंपर हिट हुई तो ऋषि कपूर स्टार हो गए और फिर उनके पास कई फ़िल्में भी आ गईं.

उनकी फ़िल्मों से लोगों ने कई उम्मीदें भी लगा रखी थी, लेकिन वो बॉक्स ऑफ़िस पर पिट गईं. उस समय तक उनकी और नीतू सिंह की शादी हो गई थी.

ऋषि कपूर के मुताबिक़ वे समय उनके लिए हताशा और निराशा भरा था. उसी हताशा में उन्होंने अपनी नाकामी के लिए नीतू सिंह को ज़िम्मेदार ठहराना शुरू कर दिया.

उस दौरान नीतू सिंह प्रेगनेंट थी. लेकिन उन्हें उस स्थिति में ऋषि कपूर की हताशा झेलनी पड़ी. उन्होंने माना कि परिजनों और मित्रों के सहयोग के कारण वे उस दौर से बाहर आए.

लेकिन ऋषि कपूर को इसका अहसास था कि नीतू सिंह ने वो समय कैसे झेला होगा.

ऑडियो कैप्शन, राजकपूर की 93वीं जयंति के मौके पर बीबीसी की ख़ास पेशकश

पुरस्कार ख़रीदा

ऋषि कपूर ने अपने और अमिताभ बच्चन के रिश्ते के बारे में लिखते हुए ये भी बताया था कि शायद बॉबी के बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिलने के कारण अमिताभ उनसे चिढ़ गए थे.

ऋषि कपूर के अनुसार अमिताभ बच्चन ने उम्मीद लगा रखी थी कि उन्हें जंज़ीर के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलेगा. लेकिन ये अवॉर्ड ऋषि कपूर को बॉबी के लिए मिल गया था.

ऋषि कपूर ने लिखा था- मैं ये बताते हुए शर्मिंदा हूँ कि मैंने वो अवॉर्ड ख़रीदा था. एक पीआर ने उनसे कहा था- सर, 30 हज़ार दे दो, तो मैं ये अवॉर्ड आपको दिलवा दूँगा.

ऋषि कपूर ने अपनी किताब में ये स्वीकार किया कि उन्होंने बिना सोचे समझे पैसे दे दिए थे.

जावेद अख़्तर

इमेज स्रोत, Getty Images

जावेद अख़्तर को ताना

ऋषि कपूर कभी सलीम-जावेद की जोड़ी से प्रभावित नहीं दिखे. उन्होंने अपनी किताब में लिखा है कि कैसे वे और उनके मित्र ईमान धरम के पिट जाने के बाद जावेद अख़्तर को चिढ़ाने उनके अपार्टमेंट तक चले गए.

जावेद अख़्तर ने भी उनसे कह दिया कि उनका अगला प्रोजेक्ट बॉबी से भी ज़्यादा हिट होगा.

हालांकि बाद में सलीम-जावेद की जोड़ी के साथ कई फ़िल्मों में काम किया. लेकिन उनमें से कोई यादगार फ़िल्म नहीं थी.

ऋषि कपूर ने अपनी किताब में लिखा है कि वे जावेद अख़्तर को उस टीवी इंटरव्यू के लिए कभी माफ़ नहीं कर पाएँगे, जिसमें उन्होंने कहा था कि गीतकार शैलेंद्र की असमय मौत के लिए राज कपूर ज़िम्मेदार थे.

रणबीर कपूर और ऋषि कपूर

इमेज स्रोत, Getty Images

रणबीर कपूर से रिश्ते

ऋषि कपूर ने अपनी किताब में स्वीकार किया था कि रणबीर उनके साथ कम ही खुले हुए थे. रणबीर की ज़्यादा बात उनकी मां से होती थी.

ऋषि कपूर के मुताबिक़ उन्होंने कभी भी रणबीर के करियर में दख़ल नहीं दिया.

हालांकि उन्हें उनकी शुरुआती फ़िल्मों को लेकर अवश्य आपत्ति थी. लेकिन ऋषि कपूर मानते थे कि फ़िल्म बरफ़ी से रणबीर का काम निखरा है.

रणबीर से अपनी बॉन्डिंग के बारे में ऋषि कपूर ने लिखा था- मैं नहीं जानता कि आगे क्या होगा. मैं नहीं जानता कि मेरे बच्चे क्या करेंगे. मैं नहीं जानता कि मेरे और डब्बू के बच्चे भविष्य में हमलोगों के साथ क्या व्यवहार करेंगे. वे आरके बैनर को ज़िंदा रखेंगे, उसकी लेगेसी को कैसे आगे ले जाएँगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)